श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।
ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 94 रविवार से बाधित है। रविवार रात एक बजे सड़क के ऊपर पहाड़ी का बड़ा हिस्सा दरकने से एनएच पर बड़े-बड़े बोल्डर्स व मलबा आने से कुम्हारखेड़ा के पास बंद हो गया। करीब 36 घंटों से राजमार्ग पर आवागमन ठप होने के कारण दोनों ओर बड़े वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। छोटे वाहनों को पुलिस प्रशिक्षण केंद्र से भेजा जा रहा है, जबकि बड़े वाहन सडक पर ही फंसे हैं। सड़क से मलबे को हटाने के लिए जेसीबी मशीनें जुटी हुई हैं। इसके अलावा मलबा हटाने में पोकलैंड मशीनें भी लगाई गई हैं।
बता दें कि बीते दिनों बारिश ने टिहरी जिले में कहर बरपाया है। वहीं जिले में मलबा आने से करीब 34 लिंक मार्ग बंद पड़े हैं। कुम्हारखेड़ा के पास सड़क के ऊपर से पहाड़ी का बड़ा हिस्सा धंसने से हाईवे पर बोल्डरों का ढेर लगा हुआ है। बोल्डर हटाने के लिए मार्ग के दोनों ओर से जेसीबी लगाई गई, लेकिन मलबे का ढेर ज्यादा होने के कारण मार्ग खुलने में समय लग रहा है।