श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।
उत्तराखंड। धर्मनगरी हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां दो साल की मासूम बच्ची का शव सड़क के किनारे गन्ने के खेत में मिला है। बच्ची की गला रेत कर हत्या की गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई। घटना के बाद से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच हुआ है।
बता दें कि सिडकुल थाना क्षेत्र से 15 किलोमीटर आगे खाला टिहरा में जब एक किसान अपने खेत में बाजरा काटने गया तब किसान को गन्ने के खेत में बच्ची का शव खून से लथपथ पड़ा मिला। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम भी बुलाई गई। टीम में मौके से साक्ष्य इकट्ठा किए। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार का कहना है कि 2 साल की बच्ची की बॉडी मिली है प्रथम दृष्टया जांच में आया है बच्ची की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की गई। पुलिस द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाले जा रहे हैं। वहीं मामले में एक चश्मदीद भी सामने आया है जिसने अज्ञात व्यक्ति को देखा था। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।