Advertisement Section

दो पक्षों के बीच मारपीट युवक की हत्या

Read Time:3 Minute, 51 Second


लक्सर। नाली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। मारपीट में घायल एक पक्ष की दो महिलाओं को मेडिकल के बाद घर लौट रहे बाइक सवार चार लोगों पर घात लगाए खड़े लोगों ने हमला बोल दिया। मारपीट की इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया। डाक्टरों ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया। बुधवार की शाम लंढौरा पहुंचे युवक के शव का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। शांति व्यवस्था को लेकर इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट व एसएसआई प्रमोद कुमार व पीएसी के जवान मौजूद रहे।
पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर दर्जन भर से अधिक लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। शांति व्यवस्था को लेकर मोहल्ले में पुलिस बल तैनात किया गया है। युवक का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। मंगलवार की शाम कस्बे की हरिजन बस्ती निवासी मांगेराम व विपिन के घर की महिलाओं में नाली विवाद को लेकर मारपीट हो गई थी। मारपीट में रोशन पत्नी राजा और सीतो नामक वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी। मारपीट में घायल महिलाओं का मंगलौर के सरकारी अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद घर लौट रहे बाइक सवार पंकज व सूर्या पुत्र मांगेराम, आकाश पुत्र राजा, अमित पुत्र नरेश पर मंगलौर-लंढौरा मार्ग पर राम भट्टे के समीप पहले से घात लगाए लोगों ने डंडों और धारदार हथियारों से हमला बोल दिया।

मंगलौर की ओर से आ रहे कार सवार लोगों के शोर मचाने पर हमलावर भविष्य में जान से मारने की धमकी देते हुए जंगल के रास्ते भाग निकले। मारपीट की इस घटना में पंकज, आकाश और सूर्या गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए मंगलौर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां चिकित्सकों ने 22 वर्षीय सूर्या को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट ने बताया कि मृतक के भाई पंकज की तहरीर पर विपिन और रिक्की पुत्र जगपाल, राजकली पत्नी जगपाल, प्रदीप कुमार पुत्र सीताराम, विपिन उर्फ रावण और शुभम पुत्र ओम प्रकाश, नवीन पुत्र जसवीर, शेखर पुत्र अतरसिंह, रवि पुत्र कंवरपाल, धर्मेन्द्र पुत्र साधूराम, सागर पुत्र धीर सिंह, रोहित पुत्र बिजेंद्र, वासु पुत्र जयपाल और अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post करवाचैथ पति पत्नी में अटूट विश्वास का एहसास
Next post केंद्रीय पंचायती राज राज्य मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटील ने सपरिवार भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए।