Advertisement Section

जिलाधिकारी ने कार्यक्रम से समस्त आवागमन रूट को सुगम एवं सुव्यवस्थित करने के लिए सैक्टरवार अधिकारी नामित करने के निर्देश दिए।

Read Time:1 Minute, 47 Second

देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका ने जनपद में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की तैयारियों के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल भारतीय वानिकी संस्थान (एफआरआई) का निरीक्षण कर कार्य प्रगति का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने श्रमिक की संख्या बढाते हुए समयबद्ध कार्य करने तथा प्रतिदिन का प्लान बनाते हुए कार्य प्रगति में तेजी लाने के निर्देश सम्बन्धित फर्म के अधिकारियों को दिए।  इस दौरान जिलाधिकारी ने इन्वेस्टर समिट में प्रतिभाग करने वाले इण्डिस्ट्रीयल, महानुभवों के आने का रूट देखा तथा रूट को रूट को सुगम बनाने के निर्देश दिए साथ पुलिस विभाग को सुरक्षा के दृष्टिगत सभी इंतजाम करने के निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम से समस्त आवागमन रूट को सुगम एवं सुव्यवस्थित करने के लिए सैक्टरवार अधिकारी नामित करने के निर्देश अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को दिए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोभाल, सीओ अनिल जोशी सहित पुलिस एवं सम्बन्धित अधिकारी  सहित इवैंट हेतु स्ट्रेक्चर तैयार करने वाली फर्म के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों तक एंडोस्कोपिक फ्लेक्सी कैमरा पहुंच गया है।
Next post 160 फीट ऊंची स्काई एक्सपीरियंस को आपका इंतजार