Advertisement Section

समुदायिक नेतृत्व से संभव है एड्स जैसी जानलेवा बीमारी का निदान

Read Time:5 Minute, 15 Second

नरेंद्रनगर। नरेन्द्रनगर स्थित धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, रेड रिबन क्लब और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के संयुक्त तत्वाधान में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गोष्ठी के अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण शम्भू नाथ सिंह सेठवाल, जेव एमव नरेन्द्रनगर के प्रतिनिधि के रूप मे उपस्थित पैनल अधिवक्ता डीएलएसए जगवीर राणा, सचिव, तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण एवं तहसीलदार नरेन्द्रनगर अयोध्या प्रसाद उनियाल, श्रीदेव सुमन राजकीय चिकित्सालय नरेंद्रनगर की डॉव दीपाली एवं प्राचार्य प्रो. राजेश कुमार उभान ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित और दीप प्रज्वलन के साथ किया प् अपने सम्बोधन मे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोव् उभान ने कहा कि एड्स के रोगियों को सपोर्ट और साहस देना सरकार तथा समाज दोनों की जिम्मेदारी बनती हैं प् लिहाजा समाज को इस तरह की लाईलाज बीमारी से जूझ रहें व्यक्तियों की हर प्रकार से मदद करने के लिए हमेशा आगे आना चाहिए प्वही तहसीलदार नरेंद्रनगर, अयोध्या प्रसाद उनियाल ने कहा कि एड्स एक गंभीर बीमारी है जो किसी को भी अपनी चपेट मे ले सकती है। हालांकि आज भी लोगों में इसके प्रति जागरूकता की कमी है जो इसके खतरे को काफी बढ़ा देता है। लिहाजा लोगों को  जागरूक कर इससे निजात पाया जा सकता है प् इस अवसर पर श्रीदेव सुमन राजकीय चिकित्सालय नरेंद्रनगर डॉ दीपाली ने एचआईवी वाइरस के फैलने के कारणों और इससे बचाव के तरीको पर प्रकाश डालते हुये बताया कि असुरक्षित यौन सम्बंध, गर्भवती महिला से नवजात बच्चे को, संक्रमित ब्लड ट्रासमिशन और संक्रमित व्यक्ति द्वारा प्रयोग किए गए इंजेक्शन एचआईवीध्एड्स के एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को संक्रमित करने के प्रमुख कारण हैं प्साथ ही कहा कि यह वाइरस शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को कम करता है और संक्रमण से लड़ने मे शरीर को असमर्थ बना देता है जिससे संक्रमित व्यक्ति की अकाल मृत्यु हो जाती है प् संक्रमित व्यक्ति के लक्षणों के विषय मे बताते हुये कहा कि ऐसे व्यक्ति को 2-4 हफ्ते मे फ्लू जैसी बीमारी होने लगती है साथ ही बुखार, सिर दर्द, मांस पेशियों और जोड़ो मे दर्द, गले मे खराश तथा वजन कम होना इसके प्रमुख लक्षण है। मंच का संचालन करते हुये राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉव संजय कुमार ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने समुदायों के प्रभाव को महत्वपूर्ण चिन्हित करते हुये इस वर्ष “सामुदायों को नेतृत्व करने दे” थीम के साथ विश्व एड्स दिवस को मनाने का निर्णय लिया है प् इस मौके पर छात्र-छात्राओं में एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से पोस्टर और निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमे छात्रों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। पोस्टर प्रतियोगिता मे आयुषी पुंडीर ने  पहला स्थान और विशाल शर्मा एवं सुनीता थापा ने क्रमशरू दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने मे कामयाबी हासिल की प्जबकि निबंध मे प्रिया चैहान ने प्रथम स्थान तो राखी और रिमी द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने मे सफल रही प्सभी विजेता प्रतिभागियों को तहसीलदार नरेन्द्रनगर अयोध्या प्रसाद उनियाल और प्राचार्य द्वारा प्रमाण पत्र और 500-500 रूपये पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए गये। कार्यक्रम में समस्त स्टाफ और सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post नीलेश आनंद भरणे पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता नियुक्त
Next post सिलक्यारा सुरंग में राहत-बचाव करने वाले श्रमिक दल को कांग्रेस विधायक देंगे एक माह का वेतन