Advertisement Section

प्रधानमंत्री आवास योजना में 45 लोगों ने किया आवेदन

Read Time:2 Minute, 59 Second

 

देहरादून। विकसित भारत संकल्प यात्रा का क्रम देहरादून शहर के अलग-अलग स्थानों पर जारी है। आज बुधवार को देहरादून के ब्रह्मपुरी और मोहब्बेवाला में यात्रा कार्यक्रम आयोजित किये गए। इस कार्यक्रम में बाल विकास, ग्रामीण, स्वास्थ्य आदि विभाग उपस्थित रहे। इन विभागों द्वारा कार्यक्रम में स्टॉल्स भी लगाए गए थे, जिससे लोग जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी ले कर लाभान्वित हो सकें। संकल्प यात्रा के दौरान लोगों ने विकसित भारत बनाने की शपथ भी ली। इस दौरान मौजूद लोगों को मानीनय राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकसित भारत को लेकर संबोधन सुनाया गया।
देहरादून के इन दोनों स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धर्मपुर विधायक विनोद चमोली रहे। इस दौरान राज्य सरकार के विविध विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए। जिसमें लोगों ने आधार कार्ड, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आयुष्मान योजना की जानकारी और लाभ लिए। इस मौके पर श्री चमोली द्वारा सैकड़ों लोगों को  विकसित भारत की शपथ दिलाई गई। कई महिलाओं को उज्ज्वला योजना से जोड़ कर उन्हें मुफ्त चूल्हे वितरित किए गए।
ेमोहब्बेवाला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 45 लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवेदन किए। विकसित भारत संकल्प यात्रा जिस स्थान पर जा रही है, वहाँ विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए शिविरों में लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं और जो इन योजनाओं के लाभ से वंचित रह गए हैं, उन्हें मौके पर ही उन योजनाओं से जोड़ा रहा है। यात्रा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का कट आउट विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस कट आउट के साथ लोग यादगार के तौर पर तस्वीर भी ले रहे हैं। इसके अलावा कार्यक्रम में लोगों को भारत सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से युक्त बुकलेट भी वितरित की जा रही हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में चयनित 39 छात्रों को निःशुल्क उच्च शिक्षा प्रदान करेगा सीआईएमएस
Next post 08 और 09 दिसम्बर को एफआरआई, देहरादून में आयोजित होने वाले डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों को लेकर निरीक्षण किया।