Advertisement Section

आरक्षी ने ब्लड कैंसर से पीड़ित को रक्तदान कर की उसकी सहायता

Read Time:1 Minute, 34 Second

देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आमजन की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहने तथा जरूरतमंदों की हर संभव सहायता करने के समस्त अधिनस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में पुलिस कार्यालय में नियुक्त कांस्टेबल शाहनवाज को एक व्हट्सअप ग्रुप के माध्यम से जानकारी मिली कि हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रान्ट में उपाचाराधीन एक कैंसर पीड़ित मरीज को रक्त की आवश्यकता है। सूचना पर पीआरओ शाखा में नियुक्त आरक्षी शाहनवाज द्वारा तत्काल दिये गये मोबाइल नम्बर पर उक्त व्यक्ति के परिवारजनों से सम्पर्क कर जॉलीग्रान्ट हॉस्पिटल पहुंचे तथा स्वेच्छा से रक्तदान कर उपाचाराधीन मरीज की सहायता की, जिस पर उपचाराधीन मरीज के परिवारजनों द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस के द्वारा लगातार किये जा रहे मानवीय कार्यों की सराहना करते हुए दून पुलिस को धन्यवाद दिया गया। आरक्षी शाहनवाज पूर्व में भी कई बार स्वेच्छा से रक्तदान कर जरूरतमंद लोगों की सहायता कर चुके हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post श्रीराम मंदिर पहुँचने वाले श्रद्धालुओं के सेवा कार्यक्रम में सहयोग को जिलों से पहुंचेगी टोली
Next post जोत सिंह बिष्ट समेत कई नेताओं ने दिया इस्तीफा