Advertisement Section

भगवान राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर स्वच्छता-जनजागरण अभियान चलाया

Read Time:4 Minute, 30 Second

देहरादून। अयोध्या में भगवान राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) ने मंदिरों में स्वच्छता तथा जन जागरण अभियान  शुरू कर दिया है इस क्रम में आज मंगलवार को मंदिर समिति के कारगी चैक देहरादून स्थित मां चंद्रबदनी मंदिर तथा पंचमुखी हनुमान मूर्ति परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें मंदिर समिति अधिकारियों- कर्मचारियों तथा स्थानीय लोगों ने सहभागिता की। उल्लेखनीय है कि  जहां प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अयोध्या में भगवान श्री राममंदिर  प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी के उपलक्ष्य में दीपोत्सव, भक्ति -भजन, जागरण  कार्यक्रमों, स्वच्छता अभियान  हेतु प्रदेशवासियों का आह्वान किया है  श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय  के निर्देश पर बीकेटीसी के सभी मंदिरों में विशेष पूजाओं, दीपोत्सव  स्वच्छता अभियान सहित एलईडी से श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह अयोध्या के सजीव प्रसारण हेतु मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने आदेश जारी किये।
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि   बीते दिनों आदि गुरू शंकराचार्य गद्दीस्थल, श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ,  पंचकेदार गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ तथा श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी सहित योग बदरी पांडुकेश्वर,  में स्वच्छता एवं जनजागरण  भक्ति-भजन का अभियान चलाया गया। सभी  अधिनस्थ मंदिरों में  भी बीकेटीसी जनजागरण एवं स्वच्छता अभिया चला रही है जोकि भगवान राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा  तिथि 22 जनवरी के  बाद तक चलते रहेंगे। जन जागरण एवं स्वच्छता अभियान में मंदिर समिति कर्मचारी तथा स्थानीय जनता तथा  शिक्षण संस्थाये महिला मंगल दल भी स्वेच्छा से प्रतिभाग कर रहे हैं। आज मंदिर समिति के अधिकारियों- कर्मचारियों ने कारगी चैक स्थित मां चंद्र बदनी मंदिर तथा पंचमुखी हनुमान मूर्ति परिसर में साफ सफाई की। अधिशासी अभियंता प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी ने बताया कि आज से चंद्रबदनी मंदिर में स्वच्छता के अलावा लाईटिंग  साज सज्जा का कार्य शुरू कर दिया गया है 22 जनवरी को भगवान राम जी के मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण देखने हेतु एलईडी लगायी जायेगी तथा सुंदर कांड का पाठ भी आयोजित होगा तथा प्रसाद वितरण किया जायेगा।
आज स्वच्छता अभियान में अधिशासी अभियंताध्प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी सहित धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, सहायक अभियंता विपिन तिवारी, निजी सचिव प्रमोद नौटियाल,प्रबंधक किशन त्रिवेदी, लोकेंद्र रिवाड़ी, विश्वनाथ,पुजारी वीरेंद्र सेमवाल एवं सुशील डिमरी,विनोद नौटियाल बीरेंद्र बिष्ट,बल्लभ सेमवाल,कल्याण सिंह नेगी, दीपक जुगरान,हेमलता सती,देवेश्वरी रावत, रामू सहित स्थानीय श्रद्धालु जगतराम बंगवाल, सुभम पंवार, अनीता बर्त्वाल,रजनी बंगवाल स्वच्छता अभियान में शामिल हुए।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post यूपी सरकार ने जोशीमठ निवासी योगेन्द्र डिमरी को राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नियुक्त किया
Next post जनपद के दारमा ब्यास घाटी की महिलाओं के साथ की चरखे व ऊन की कताई, पारंपरिक विधि से की कालीन बुनाई