Advertisement Section

अपने अपने क्षेत्र में प्रत्येक मतदाता से संपर्क करके कांग्रेस को मजबूत करने का काम करें, नैथानी

Read Time:2 Minute, 12 Second

विकासनगर। टिहरी लोक सभा क्षेत्र के प्रभारी मंत्री प्रसाद मैथानी ने सहसपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक ली। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है जो देश की दिशा को तय करेगा कि वह किस ओर जा रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह अपने अपने क्षेत्र में प्रत्येक मतदाता से संपर्क करके कांग्रेस को मजबूत करने का काम करें जिससे कि आने वाले समय में सहसपुर विधानसभा क्षेत्र भी मजबूत हो सकें।
उन्होंने कहा कार्यकर्ता का जो सम्मान कांग्रेस में है वह कहीं नहीं है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आरेन्द्र शर्मा ने कहा कि तिवारी सरकार में संपूर्ण क्षेत्र में उद्योगों का जाल बिछाया गया था, आज सरकार करोड़ों के एमआयू टू कर रही है लेकिन धरातल पर कहीं भी उद्योग नजर नहीं आ रहे हैं। उन्होंने सहसपुर के मतदाताओं से लामबंद होकर कांग्रेस के साथ जुड़ने का आवाहन किया। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष अमित पंवार ने किया। कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश सचिव विकास शर्मा, सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अशोक नेगी, अनुसूचित जनजाति के अध्यक्ष रमेश चंद फुरकान अहमद जिला महामंत्री गौतम डोगरा सोनू ओमकार, रमेश सिंह, संजय रावत सीमा छेत्री डॉक्टर इकबाल सिद्दीकी नितेश मौर्य मोहम्मद गालिब मसकुर अहमद विजय कुकरेती, यमन अंसारी,गुलाब धीमान, अर्जुन प्रधान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post निर्वाचन में किसी प्रकार की गलती की कोई गुजाईश नही अधिकारी गंभीरता से दायित्वों का करें निर्वहन ।
Next post राज्यपाल ने किया ’बियॉन्ड पॉलीएंड्री-चेंजिंग प्रोफाइल ऑफ एन एथनिक हिमालयन ट्राइब’ का विमोचन