देहरादून। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में सचिवालय में समीक्षा बैठक के दौरान वित्तीय वर्ष ईएसए एसएएससीआई 2023-24 के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा अनुमोदित कार्यों के सापेक्ष संबंधित विभागों द्वारा धनराशि अवमुक्त कराए जाने व उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा किए जाने की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया गया। बैठक के दौरान वित्तीय वर्ष 2023-24 के अंतर्गत नाबार्ड पोषित योजनाओं के अंतर्गत विभागों हेतु निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष नए कार्यों की स्वीकृति व प्रतिपूर्ति लक्ष्यों के सापेक्ष नाबार्ड से धनराशि और अवमुक्त प्रतिपूर्ति कराए जाने की समीक्षा की गई।
बैठक में मुख्य सचिव द्वारा सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि भारत सरकार से जो धनराशि प्राप्त हुई है, उसका पूर्ण सदुपयोग सुनिश्चित करें एवं सतत योजनाएं डीएस उपयोगिता प्रमाण पत्र 27 मार्च तक वित्त विभाग को अवश्य भेज दिए जाए। बैठक में अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन, अपर सचिव सी रविशंकर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में सचिवालय में समीक्षा बैठक
Read Time:1 Minute, 40 Second