Advertisement Section

रेड अलर्ट। मौसम विभाग ने 20 जुलाई को सतर्कता बरतने के दिए निर्देश।

Read Time:2 Minute, 29 Second

श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।

देहरादून ‌‌– उत्तराखंड मौसम विभाग ने एक बार फिर दोपहर 1:00 बजे का फिर 5 दिन का मौसम अनुमान जारी करते हुए 20 जुलाई को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं 20 जुलाई को रेड अलर्ट के चलते देहरादून, टिहरी, पौड़ी ,नैनीताल, चंपावत, उधमसिंह नगर,बागेश्वर पिथौरागढ़, हरिद्वार जनपदों के कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने के साथ-साथ कहीं-कहीं अत्यंत भारी वर्षा होने की मौसम विभाग ने संभावना व्यक्त की है। जबकि राज्य के शेष जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है इसके अलावा राज्य के जनपदों में कई जगह में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा तेज बौछारों की भी संभावना मौसम विभाग ने जारी की है।

मौसम विभाग ने 21 जुलाई को उत्तरकाशी,रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल तथा पिथौरागढ़ जनपद में कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जबकि 22 जुलाई को राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है मौसम विभाग ने जारी की है। जबकि 23 जुलाई को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, तथा पिथौरागढ़ जनपदों में भारी से भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की है मौसम विभाग ने 20 जुलाई को रेड अलर्ट के दौरान संवेदनशील इलाकों में मध्यम से बड़े भूस्खलन और चट्टान गिरने की संभावना भी व्यक्त की है तथा कुछ स्थानों पर नालो और नदियों का जलस्तर ने अचानक उल्लेखनीय वृद्धि होने से स्थिति में जलभराव हो सकता है ऐसे में लोगों को सतर्कता बरतने की अपील मौसम विभाग ने की है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post सतपाल महाराज ने 148.23 लाख की धनराशि से निर्मित होने वाली सड़क के शिलान्यास किया।
Next post श्रीमदभागवत महापुराण कथा जहा होती हैं, वहां देवताओं का वास होता है मुख्यमंत्री।