Advertisement Section

उधमसिंहनगर में उज्ज्वल भारत उज्जवल भविष्य…महोत्सव कार्यकम किया आयोजन।

Read Time:2 Minute, 41 Second

श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।
देहरादून उधमसिंहनगर। आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत भारत की आजादी के 75 वर्षों का उत्सव मनाने के लिए विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 25 जुलाई से 31 जुलाई तक उत्तराखंड राज्य के विभिन्न जिलों में उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को उधमसिंहनगर जिले में रूद्रपुर के सिटी क्लब में उज्जवल भारत.. उज्ज्वल महोत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन के दौरान विधायक शिव अरोरा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विधायक गदरपुर अरविन्द पांडे और महापौर रुद्रपुर रामपाल सिंह भी इस कार्यक्रम में विशिष्ठ रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिला अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी उधम सिंह नगर भी उपस्थित रहे।

उक्त महोत्सव के दौरान ऊर्जा क्षेत्र की प्रमुख उपलब्धियों को सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक और ऊर्जा के क्षेत्र पर लघु फिल्म की स्क्रीनिंग जैसी विभिन्न प्रस्तुतियों के द्वारा उपस्थित जनसमूह के समक्ष प्रस्तुत किया गया द्य कार्यक्रम में राज्य सरकार के अधिकारियों सहित आस-पास के गांवों और जिलों से भारी मात्रा में भीड़ देखी गई। इस आयोजन के दौरान केन्द्रीय सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित किया गया व उन्होंने अपने अनुभव भी साझा किए। उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड राज्य में 25 जुलाई, 2022 से 31 जुलाई, 2022 तक आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम के  उत्तराखंड राज्य नोडल अधिकारी वीर सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशा.), टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड हैं और संजय कुमार तिवारी, अधिशासी अभियंता इस आयोजन के जिला नोडल अधिकारी उधमसिंहनगर हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post सीएम धामी ने केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट से की भेंट।
Next post डीएम व एसएसपी ने की स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों की समीक्षा बैठक।