Advertisement Section

लालतप्पड़ चौकी क्षेत्र में नदी के पास से मिले 3 शव, नहीं हो पाई शिनाख्त।

Read Time:2 Minute, 17 Second

श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।

देहरादून :  उत्तराखंड के देहरादून जिले  के रायपुर ब्लॉक और नई टिहरी जनपद के धनोल्टी तहसील में 19 अगस्त की रात आई भारी बारिश और फिर उफान पर आए नदी नाले में कई लोग अकाल मौत के मुंह में चले गए। इस दौरान 14 लोग लापता हो गए थे। कई लापता लोगों की अभी भी तलाश की जा रही है। इनमें से कई बरामद हो चुके हैं। वहीं आज देहरादून  सौंग नदी  से 3 और शव निकाले गए हैं। एसडीआरएफ को सूचना मिलने के बाद तुरंत इस मौके पर टीम पहुंची थी और सभी शवों को बाहर निकाला गया था।

एसडीआरएफ से मिली जानकारी के अनुसार आज 26 अगस्त 2022 को कोतवाली डोईवाला से सूचना प्राप्त हुई कि लालतप्पड़ चौकी क्षेत्र में नदी के पास 03 शव दिखाई दे रहे हैं। सुबह करें सूचना मिलने के बाद सेनानायक SDRF मणिकांत मिश्रा ने तत्काल वाहिनी मुख्यालय, जॉलीग्रांट से अलर्ट टीम को रवाना करने के निर्देश दिये।

SDRFअलर्ट टीम, Hc त्रिभुवन सिंह के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची लालतप्पड़ क्षेत्र से सर्च ऑपरेशन शुरू कर नदी के कई किलोमीटर तक सर्चिंग की गई। सर्चिंग के दौरान टीम ने छिद्दरवाला क्षेत्र में सौंग नदी से एक महिला के शव को बरामद कर जिला पुलिस (थाना रायवाला) के सुपुर्द किया गया। अभी किसी भी शव की शिनाख्त नही हो पाई है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि यह 3 शव सौंग नदी में कहां से पहुंचे हैं। तीनों शवों को रायवाला थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है और उनकी शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post मुख्यमंत्री धामी ने किया देहरादून से अल्मोड़ा हेली सेवा हेली सेवा का शुभारंभ।
Next post कांग्रेस पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखे, प्रेमचंद्र अग्रवाल।