Advertisement Section

चुनावों में जो कुछ भी हो रहा है, राज्य के संगठन ने उनसे कोई जानकारी नहीं ली, हरीश रावत।

Read Time:2 Minute, 11 Second

श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।

देहरादून।  पंचायत चुनावों के बीच हरीश रावत के एक पोस्ट के बाद सामने आई है। जिसमें हरीश रावत उन लोगों को जवाब दे रहे हैं, जो लोग टिकट कटने के बाद लगातार उनसे संपर्क कर रहे हैं। ये वे लोग हैं जो हरीश रावत के साथ हर समय खड़े रहे हैं।
हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि कुछ लोग उनसे बार-बार हरिद्वार आने की अपील कर रहे हैं। इतना ही नहीं उनसे संपर्क करने की कोशिश भी की जा रही है। लोगों ने फोन कर हरीश रावत से कहा है कि वे पंचायत चुनावों में भागीदारी चाहते थे, लेकिन हरीश रावत कुछ नहीं कर पाए। हरीश रावत ने कहा इन चुनावों में जो कुछ भी हो रहा है, राज्य के संगठन ने उनसे कोई जानकारी नहीं ली है। ना ही टिकट बंटवारे को लेकर उनसे कोई सलाह-मशवरा की गई है। हरीश रावत का यह दर्द पहली बार नहीं छलका है। इससे पहले भी कई बार उन्होंने इस तरह की पोस्ट करके यह जाहिर किया है कि राज्य का संगठन उनसे कई मामलों में सलाह मशवरा नहीं कर रहा है। बता दें हरीश रावत इन दिनों राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में उनके साथ चल रहे हैं। फिलहाल, वह उत्तराखंड में नहीं हैं।

जिसके कारण वे सोशल मीडिया के माध्यम से अपना दर्द बयां कर रहे हैं। हरीश रावत का यह दर्द किसी हद तक वाजिब भी है, क्योंकि हरीश रावत जैसे नेता का संगठन द्वारा दरकिनार करना और खासकर हरिद्वार के पंचायत चुनावों में वह सही नहीं है

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post मुख्यमंत्री ने भारत रत्न पं. गोविन्द बल्लभ पंत जी के 135 वें जन्मदिन समारोह कार्यक्रम में किया प्रतिभाग ।
Next post सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे आज लद्दाख पहुंच रहे हैं वहां वे चीन के सीमावर्ती गोगरा-हॉट स्प्रिंग्स इलाके से जारी सेना की वापसी प्रक्रिया का लेगे जायजा।