Advertisement Section

सीवर लाइन की सफाई करने के लिए 32 लाख रुपये की लागत से रोबोट निर्मित किया गया।

Read Time:3 Minute, 3 Second

श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।

हरिद्वार। सीवर लाइन की सफाई के लिए रोबोट शनिवार को हरिद्वार में लगाया गया। हरिद्वार विधायक मदन कौशिक और मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने आर्यनगर चैक, ज्वालापुर में बैंडीकूट मेनहोल क्लीनिंग रोबोट का शुभारंभ पूजा-अर्चना कर किया। यह रोबोट ओएनजीसी के सीएसआर मद से प्राप्त हुआ है। सीवर लाइन की सफाई करने के लिए 32 लाख रुपये की लागत से रोबोट निर्मित किया गया है।
शनिवार को विधायक मदन कौशिक ने बैंडीकूट मेनहोल क्लीनिंग रोबोट के विषय में बताया कि मेन होल के बाधित होने पर सफाई करने वाले कर्मचारी को मेन होल के अन्दर जाना पड़ता था। इससे कई बार दुर्घटना होने का भय रहता था। लेकिन अब मेन होल की सफाई आदि का कार्य हरिद्वार में उच्च स्तर की तकनीक से होगा। नई तकनीक वाली मशीन, बैंडीकूट मेनहोल क्लीनिंग रोबोट सीवर आदि का कार्य करने वाली कार्यदायी संस्था जल संस्थान को विधिवत रूप से सौंपा गया है।
मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि इस रोबोट को ऑटोमेटिक और मैनुअली दोनों ही प्रकार से चलाया जा सकता है। रोबोट में स्थापित मॉनीटर के माध्यम से मेन होल के अन्दर की सारी गतिविधियां देखी जाएंगी। मेनहोल की स्थिति के अनुसार मशीन को कमांड देकर मेनहोल के अन्दर की सफाई का कार्य किया जाएगा। कुछ शहरों के नगर निगमों में इस रोबोट के माध्यम से मेनहोल की सफाई का कार्य किया जा रहा है। रोबोट के संचालन के लिये जल संस्थान के कार्मिकों को रोबोट निर्माता कम्पनी-जेनरोबोटिक्स की एजेंसी प्रशिक्षण भी देगी।
उद्घाटन समारोह में विकास तिवारी, अजय कुमार, रेनू अरोड़ा, सपना शर्मा, पिंकी चैधरी, राजेन्द्र कटारिया, राजकुमार अरोड़ा, नेपाल सिंह, सचिन बेनीवाल, बाबर खान, एडवोकेट राजकुमार, सुनील गुड्डू, सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण तथा एजेंसी के इंजीनियर आदि उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post डॉ0 धन सिंह रावत ने केन्द्रीय मंत्री से भारत नेट प्रोजेक्ट से प्रदेश की पंचायतों को जोड़ने का किया आग्रह।
Next post ग्रीन्स जूलॉजिकल रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर” एक कानूनी और मान्यता प्राप्त चिड़ियाघर और रेस्क्यू सेंटर है।