उत्तराखंड । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में अपने कार्यालय कक्ष में UKSSSC में भर्ती घोटाले के संबंध में एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक ली है। बैठक के दौरान सीएम ने कहा कि राज्य में से समय पर संपन्न कराया जाएगा। उन्होंने अफसरों को इस हेतु आवश्यक निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में अपने कार्यालय कक्ष में (uksssc) उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती घोटाले के संबंध में एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। सीएम ने पेपर लीक प्रकरण समेत अन्य जांचों में पुलिस को तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही भर्ती घपले के दोषियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी करने और अवैध संपत्ति को जब्त कर गैंगस्टर ऐक्ट में कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा कि आरोपियों पर पीएमएलए के तहत कार्यवाही की जाए।