Advertisement Section

सीएम ने पेपर लीक प्रकरण समेत अन्य जांचों में पुलिस को तेजी लाने के दिए निर्देश।

Read Time:2 Minute, 21 Second

उत्तराखंड । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में अपने कार्यालय कक्ष में UKSSSC में भर्ती घोटाले के संबंध में एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक ली है। बैठक के दौरान सीएम ने कहा कि राज्य में  से समय पर संपन्न कराया जाएगा। उन्होंने अफसरों को इस हेतु आवश्यक निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में अपने कार्यालय कक्ष में (uksssc) उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती घोटाले के संबंध में एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। सीएम ने पेपर लीक प्रकरण समेत अन्य जांचों में पुलिस को तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही भर्ती घपले के दोषियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी करने और अवैध संपत्ति को जब्त कर गैंगस्टर ऐक्ट में कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा कि आरोपियों पर पीएमएलए के तहत कार्यवाही की जाए।

 

सीएम ने कहा कि जिन परीक्षाओं में गड़बड़ी के साक्ष्य मिले हैं उन्हें निरस्त कर नए सिरे से चयन प्रक्रिया शुरू की जाए। जिन परीक्षाओं के माध्यम से दागी व्यक्तियों को नियुक्ति मिली है, उनकी नियुक्ति निरस्त कर उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाए। Uksssc को सुचारू रूप से चलाने के लिए वहां यथाशीघ्र एक अध्यक्ष की नियुक्ति की जाए। मुख्यमंत्री ने भर्ती प्रक्रिया में उजागर हुई कमियों पर कड़ा रुख अपनाते हुए सभी दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाने पर जोर दिया। साथ ही साथ सभी विभागों में व्याप्त रिक्तियों को स्वच्छ एवं पारदर्शी तरीके से यथाशीघ्र भरने को सरकार की मंशा स्पष्ट की।
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post पंतनगर यूनिवर्सिटी के रिटायर्ड ऑफिसर धरे।
Next post करन माहरा ने राज्यपाल से इन सभी विभागों में भर्तियों की सीबीआई जांच कराने की करी माँग ।