श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।
देहरादून । रेफोर्मिंग इंडिया संस्था द्वारा रायपुर रोड तपोवन वैदिक आश्रम क्षेत्र के निकट विभिन्न औषधि प्रजाति के 500 पौधों का रोपण किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दालचीनी का पौधा लगाकर किया। इस मौके पर उन्होंने पौधारोपण की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। संस्था के अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने बताया कि पिछले कुछ समय से दून घाटी का पर्यावरण संतुलन बिगड़ने से बादल फटने, भूस्खलन की घटनाये बढ़ रही हंैं। जिनसे बचाव के लिए पेड़ लगाना, प्लास्टिक कचरा कम इस्तेमाल करना व आस पास स्वच्छता रखना आवश्यक है। प्रत्येक परिवार के सदस्यों से 2-2 पेड़ लगवाए जाएंगे। इस अवसर पर एसडीएफसी संस्था के अनूप नौटियाल ने भी पौधा लगाकर स्वच्छता व प्लास्टिक कूड़ा कम करने का सन्देश दिया। कार्यक्रम देर शाम तक चला जिसमे तथा आस पास के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।