Advertisement Section

हरिद्वार जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी किरण चौधरी ने किया नामांकन

Read Time:3 Minute, 5 Second

श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।

हरिद्वार। जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख, जेष्ठ ब्लाक प्रमुख, कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख आदि पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया सोमवार  से शुरू हो गई है। जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी किरण चौधरी उर्फ राजेंद्र चौधरी और उपाध्यक्ष अमित चौहान ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। नामांकन के दौरान हरिद्वार के बीजेपी सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद समेत अनेक कार्यकर्ता और नेता उपस्थित रहे।
अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिए नामांकन जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी शंकर पांडे को दो-दो सेट में उपलब्ध कराए गए। आज 3 बजे तक नामांकन होंगे। उसके बाद नामांकन पत्रों की जांच होगी। नामांकन वापसी कल शाम 3 बजे तक होगी। उसके बाद निर्विरोध प्रत्याशियों के नामों की घोषणा विजय प्रत्याशी के रूप में की जाएगी और उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। हरिद्वार के सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक का कहना है अभी तो नामांकन किया है। 3 बजे तक स्थिति का पता लगेगा। स्थिति आपको और हमको सभी को पता है. कोई अगर आने वाला है, तो उसको भी पता है हम पूरे जिले में बहुत अच्छी स्थिति में है, जो संभावना है वह आप देख ही रहे हैं। यह निश्चित है कि हम एक इतिहास बनाने जा रहे हैं पूरा चुनाव एक तरफा हो चुका है। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे का कहना है कि जो कैंडिडेट निर्विरोध हो रहे हैं. उनकी घोषणा नाम वापसी के बाद कल 3 बजे की जाएगी और तभी प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। अगर चुनाव कराने की जरूरत पड़ी तो 13 तारीख को ब्लॉक प्रमुख ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख और कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुखों के लिए मतदान होगा. उसके बाद मतगणना का कार्य किया जाएगा, जबकि जिला पंचायत अध्यक्ष व महामंत्री उपाध्यक्ष के लिए 14 तारीख को मतदान और मतगणना का कार्य किया जाएगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post मुलायम नहीं चाहते थे उत्तराखंड अलग राज्य बने
Next post उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का उत्तराखंड से खास नाता रहा है