Advertisement Section

स्मार्ट सिटी के रुके हुए कार्यों को जल्द पूर्ण करवाया जाएः पंकज मेसोन

Read Time:4 Minute, 28 Second

श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।

देहरादून। #दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मण्डल देहरादून के मुख्यालय में एक बैठक आहूत हुई जिसमे व्यापार मंडल के पध्धिकारी गण उपस्थित रहे और स्मार्ट सिटी से जुड़े हुए कई मुद्दों पर चर्चा की। इस बैठक में सबसे एहम मुद्दा दुकानों के जो छज्जे प्रशासन द्वारा 2 साल पहले तोड़े गए थे उनका निर्माण कार्य अभी तक नही हो पाया है जिससे व्यापारी वर्ग को आए दिन धूप और बरसात को झेलना पढ़ता है जिससे व्यापारी का सामान खराब होता है।
दुकानों में छज्जे ना होने के कारण ना तो वह अपनी दुकान का नाम बोर्ड पर प्रकाशित कर पा रहा है जिससे ग्राहकों को भी असुविधा का समान करना पढ़ रहा हैं।
समाचार पत्रों के माध्यम से यह भी ज्ञात हुआ है की बाजार की दुकानों के छज्जों का टेंडर पास हो चुका हैं परंतु अभी तक छज्जों का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ हैं। पूर्व में यह भी तय हुआ था कि पहले बाजार के चार स्थानों पर अलग अलग जगह पर छज्जों के सैंपल तैयार कर बाजार में व्यापारियों को दिखाया जाएगा लेकिन अभी तक यह कार्य शुरू ही नही हो पाया जिससे दुकानदार छज्जे ना होने की वजह से बहुत रोश में हैं।
संरक्षक सुशील अग्रवाल द्वारा कहा गया की बिजली के खंभों को हटाने का एवम बिजली के सभी कार्यों को पूरा करने का जो निर्धारित समय दिया गया था वह कार्य निर्धारित समय पूरा होने पर भी स्मार्ट सिटी द्वारा अभी तक पूरा नहीं किया गया हैं। अध्यक्ष पंकज मैसोन द्वारा कहा गया की घंटा घर से लेकर दर्शानी गेट तक जितने भी गली मोहल्ले पलटन बाजार धामावाला एव दर्शनी गेट की नालियों से जुड़े हुए है वह जल्द से जल्द जोड़े जाएं ताकि जो गंदा पानी सड़को पर आ रहा है उससे व्यापारियों एवम ग्राहकों को बहुत जाएदा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही उनके द्वारा कहा गया की घंटा घर से लेकर जो कोतवाली तक फुट पाथ बनने हैं उसका भी जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण किया जाए। साथ ही दुकानों के छज्जों का निर्माण कार्ये भी जल्द से जल्द निर्धारित अवधि में किया जाए। महामंत्री पंकज दीदान द्वारा कहा गया कि स्मार्ट सिटी द्वारा जो टाइल्स पलटन बाजार में लगाई गई थी वह बहुत जगह से टूट चुकी हैं और डक्ट के उपर जो ढक्कन लगे हुए हैं वह भी क्षतिग्रस्त हो चुके हैं कृपया इसका जल्द से जल्द पुनः निर्माण किया जाए। युवा अध्यक्ष मनन आनंद द्वारा कहा गया की स्मार्ट सिटी द्वारा जो बाजारों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने थे उसका कार्य भी जल्द से जल्द प्रारंभ किया जाए क्योंकि बाजारों में हो रही अप्रिय घटनाओं पर भी नजर रखी जा सके। युवा महामंत्री दिव्य सेठी द्वारा अवगत करवाया गया की इस सब कार्यवाही के लिए सोमवार को दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज मैसोन अपने व्यापारियों के साथ जिलाधिकारी को 12.30 बजे कचहरी परिसर में इन सब विषयो पर ज्ञापन सौंपेंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post डीपीएस में धूमधाम से मनाया गया विविधांजलि उत्सव
Next post धामी के फैसले से बंधी उम्मीदें।