नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को टेली कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बंगलूरू टेक समिट (बीटीएस-22) के रजत जयंती संस्करण का उद्घाटन करेंगे। यह एशिया का सबसे बड़ा टेक्नोलॉजी इवेंट है। कर्नाटक के आईटी मंत्री सीएन अश्वथ नारायण ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, बंगलूरू पैलेस ग्राउंड में आयोजित हो रहे इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में नौ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे और 20 से अधिक उत्पादों को लॉन्च किया जाएगा।
टेक इवेंट का 25वां संस्करण टेकफॉरनेक्सजेन (Tech4NexGen) थीम के साथ आयोजित किया जा रहा है। वहीं आईटी मंत्री अश्वथ नारायण ने मंगलवार को प्रतिष्ठित बैंगलोर पैलेस में आयोजन की तैयारियों का निरीक्षण किया और जरूरी चीजों के बारे में बताया।
आईटीई और बायोटेक की प्रमुख कंपनियां होंगी शामिल
प्रदर्शनी में आईटीई और बायोटेक की प्रमुख कंपनियां जैसे रॉबर्ट बॉश, किंड्रिल, शेल, बिल्डर एआई, पेटीएम, जोहो, माइक्रोन, एसीटी, कैश फ्री, रेजरपे, बायोकॉन, एक्सेंचर, ऑरिजीन, इंटेल और फिनिसिया आदि शामिल हैं। स्टार्ट-अप पवेलियन में अलग-अलग क्षेत्रों के 330 प्रदर्शक होंगे। आयोजकों के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय पवेलियन में कनाडा, नीदरलैंड, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, यूके, दक्षिण कोरिया और डेनमार्क शामिल हैं।