Advertisement Section

जिलाधिकारी ने दिव्यांग बच्चों के स्किल डेवलपमेंट एवं प्रशिक्षण की व्यवस्था बनाने निर्देश दिए

Read Time:2 Minute, 6 Second

देहरादून। जिलाधिकारि सोनिका की अध्यक्षता में लोकल लेवल कमेटी की बैठक ऋषिपर्णा सभागार कलैक्ट्रेैट में आहुत की गई। जिलाधिकारी ने दिव्यांग बच्चों के विधिक अभिभावक नियुक्त करने के सम्बन्ध में प्राप्त आवेदन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई, जिस पर जिला प्रोबेशन अधिकारी/समाज कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया कि आनलाईन माध्यम से आवेदन मांगे गए थे, जिसके सापेक्ष सम्बन्धितों के परिजनों से 13 आवेदन प्राप्त हुए।
जिलाधिकारी ने दिव्यांग बच्चों के स्किल डेवलपमेंट एवं प्रशिक्षण की व्यवस्था बनाने निर्देश दिए इसके लिए उन्होंने इस क्षेत्र में कार्य कर रही संस्थाओं से आगे आने का आहवान किया। साथ ही उन्होंने ऐसे अभिभावकों जिनके बच्चें एवं परिजन दिव्यांग हैं के लिए विधिक अभिभावक नियुक्त करने हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति के अवलोकन हेतु वेबसाईट पर  जीमदंजपवदंसजतनेज.हवअ.पद  पर आनलाईन माध्यम से आवेदन कर सकते है। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को प्रत्येक माह में लोकल लेवल कमेटी की बैठक बुलाये जाने के भी निर्देश दिए। बैठक में परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण आर.सी तिवारी, जिला प्रोबेशन/प्रभारी समाज कल्याण अधिकारी मीना बिष्ट सहित दिव्यांग बच्चों के विधिक अभिभावक एवं इस क्षेत्र में कार्य कर हरी संस्थाओं के प्रतिनिधि जुड़े रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post प्रदेश में भवनों के अवैध निर्माण में सजा का प्रावधान हटाया गया
Next post अंकिता भंडारी हत्याकांड की हो सीबीआई जांच  ।