हरिद्वार। जनपद में लगातार हो रही बाइक चोरी मामलों का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चुरायी गयी 21 बाइक भी बरामद की गयी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि बीते कुछ महीनों में जनपद के थाना बहादराबाद, सिडकुल, रानीपुर क्षेत्र में लगातार बाइक चोरी के मामले घटित हुए थे। बाइक चोरी मामलों के खुलासे में जुटी पुलिस टीमों को अथक प्रयासों के बाद पता चला कि इन बाइक चोरी की घटनाओं में वाहन चोर गिरोह के चार बदमाश शामिल है। इस बीच पुलिस को कल देर रात सूचना मिली कि बाइक चोरी करने वाले बदमाश मोटरसाइकिलों में सवार होकर शांतरशाह की ओर जा रहे हैं जो कि चोरी की मोटरसाइकिलों को ठिकाने लगाने की फिराक में है। सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बताये गये स्थान की घेराबंदी कर बदमाशों को शांतरशाह रोड से गिरफ्तार कर लिया गया। जिनकी निशानदेही पर मोबाइल टावर के नजदीक बने खंडहर से चोरी की 21 बाइक भी बरामद कर ली गयी है। गिरफ्तार बदमाशों के नाम मुकुल कुमार पुत्र हरीश कुमार निवासी पानीपत हरियाणा व हाल सिडकुल हरिद्वार, संजू कुमार पुत्र छोटे सिंह निवासी बिजनौर हाल सिडकुल, आसिफ पुत्र मुरसलीन निवासी ग्राम बहादरपुर जट थाना पथरी व आश मोहम्मद पुत्र अल्ताफ निवासी ग्राम मिर्जापुर बहादराबाद हरिद्वार है।
बाइक चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, 21 मोटरसाइकिलें बरामद
Read Time:2 Minute, 12 Second