Advertisement Section

मन की बात पोर्टल मे अपलोड होगी बूथ स्तर के आयोजन की जानकारी

Read Time:3 Minute, 51 Second

देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश पदाधिकारियों एवं ज़िलाध्यक्षों की वर्चुअल बैठक में पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिवस और आगामी मन की बात कार्यक्रम को व्यापक रूप से बूथ स्तर तक आयोजित कर मन की बात कार्यक्रम के आयोजन की जानकारी मन की बात पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिये है। प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिला अध्यक्षों की इस बैठक की जानकारी साझा करते हुए अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि 15 जनवरी तक मण्डल एवं 11 फरवरी तक शक्ति केंद्र तक की ईकाइयों के गठन का लक्ष्य तय किया गया है।
पार्टी प्रदेश मुख्यालय से आयोजित इस वर्चुअली बैठक में बूथ एवं शक्ति केन्द्रों तक संगठन के गठन, पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस एवं मन की बात कार्यक्रम को लेकर भावी आयोजनों की रूपरेखा तैयार की गयी। बैठक के उपरांत पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में श्री महेंद्र भट्ट ने जानकारी दी कि पार्टी एवं जनता की दृष्टि से दोनों ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम संयोगवश एक ही दिन 25 दिसंबर को होने के कारण एकसाथ प्रदेश के सभी बूथों पर जनसहभागिता से आयोजित किया जाएगा। हमारी कोशिश होगी कि अटल जी के साथ काम करने का सौभाग्य प्राप्त करने वाले वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और सरकारी योजनाओं, विशेषकर अटल जी द्धारा शुरू की जा रही योजनाओं के लाभार्थियों के विचार सुना जाए। उन्होने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस बार पहली बार सभी मन की बात कार्यक्रमों के आयोजनों की फोटो तत्काल मन की बात पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। साथ ही सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक एवं प्रदेश पदाधिकारी विगत चुनावों में हारे गए बूथों पर इन कार्यक्रमों में भागेदारी करेंगे।
श्री भट्ट ने बताया कि जिलों एवं मोर्चों की प्रदेश टीमों की घोषणा के बाद आगामी 15 जनवरी तक सभी मंडलों की कार्यकारिणी का गठन करना, इसके लिए प्रदेश पदाधिकारी, जिला प्रभारी व जिला अध्यक्ष 30 दिसंबर तक सभी मंडलों में प्रवास कर तीन तीन नामों का पैनल जिले को भेजेंगे द्य उन्होने कहा, पार्टी का अगला लक्ष्य है मंडलों के बाद 11 फरवरी तक सभी शक्ति केंद्रों बूथों पर संगठन इकाई का गठन कर लिया जाये। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के साथ प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार एवं प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, प्रदेश कार्यालय सचिव कौस्तुभानंद जोशी, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान मौजूद रहे। वर्चुवली इस बैठक में सभी प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चा अध्यक्ष, जिला प्रभारी व जिला अध्यक्षों ने प्रतिभाग किया ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post विधानसभा भर्ती मामले में बेरोजगार अपराधी नहीं हैं, उन्हें क्यूं सजा मिल रही है कुंजवाल
Next post अल्पसंख्यक वर्ग की मेधावी छात्रों को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित