Advertisement Section

घोटालेबाज अडानी के बचाव में उतरी पूरी की पूरी भाजपा

Read Time:3 Minute, 8 Second

देहरादून। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को एंटी नेशनल कहे जाने से आक्रोशित कांग्रेसियों ने विकासनगर तिलक भवन में एकत्र होकर आगे की जंग को लड़ने की रणनीति एक गोष्ठी करके बनाई और उसके बाद सड़कों पर उतर कर जेपी नड्डा और भारतीय जनता पार्टी के विरुद्ध जबरदस्त नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि जहां एक और जेपी नड्डा हिमाचल में भाजपा की हार की टीस को भुला नहीं पा रहे हैं, वहीं नरेंद्र मोदी जी के मित्र गौतम दास अडानी का बहुत बड़ा घोटाला खुलने के बाद इस घोटाले पर जवाब देने से बचने के लिए देश के शहीदों के परिवार के सदस्य देश की आजादी की लड़ाई लड़ने वाले  दल के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी पर ंदजप-दंजपवदंस होने का आरोप लगा रहे हैं स वक्ताओं ने कहा कि आज की लड़ाई कूपमंडूक विचारधारा और प्रगतिशील विचारधारा के बीच है स दुर्भाग्य की बात यह है कि सत्ताधारी दल कूप मंडूक विचारधारा के पक्ष में खड़ा है और देश को मात्र वोट हासिल करने के लिए धर्म के आधार पर बांट रहा है स भारत की चीन से लगती हुई सीमा आज पूरी तरह से असुरक्षित है, देश की गरीब जनता का एसबीआई और एलआईसी में जमा पैसा खतरे में है, मित्रता का लाभ उठाकर अदानी ने बहुत बड़ा घोटाला कर दिया है, लेकिन सरकार उसकी जेपीसी जांच तक से बच रही है स कांग्रेस सड़क से लेकर संसद तक इस तानाशाही का विरोध करेगी। कार्यक्रम में पीसीसी सदस्य संजय जैन, विकास शर्मा (प्रदेश सचिव), सेवादल के प्रदेश प्रवक्ता भास्कर चुग आशीष पुंडीर (अध्यक्ष हरबर्टपुर), नीरज अग्रवाल (पूर्व चेयरमैन), सुन्दर सिंह चैहान, अभिनव ठाकुर (ब्लॉक अध्यक्ष), अभिषेक चैहान (यूथ कांग्रेस अध्यक्ष), राजेश सिंघल, जावेद खान, वीरेंद्र सिंह, संजय किशोर , शम्मी प्रकाश, वीरेंद्र सिंह, गगन सिंह, अशोक जांगड़ा, संदीप भटनागर, अभिषेक शर्मा, भुवन चंद्र पंत, शहजाद चैधरी, राजू, साजिद सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post जन अपेक्षाओं पर विकास को रफ्तार देने वाले बजट में सभी प्रावधानः निशंक
Next post फरेब और आडंबर से बाहर निकलकर सच को स्वीकार करे