Advertisement Section

शासन ने बीकेटीसी में वित्त अधिकारी का पद सृजित किया, शीघ्र होगी नियुक्ति

Read Time:1 Minute, 48 Second

देहरादून। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) में वित्तीय पारदर्शिता के लिए प्रदेश सरकार शीघ्र ही वित्त अधिकारी की नियुक्ति करेगी। इसके लिए शासन ने बीकेटीसी में वित्त अधिकारी का पद सृजित कर दिया है।
प्रदेश के संस्कृति, धर्मस्व, तीर्थाटन प्रबंधन एवं धार्मिक मेला विभाग के सचिव हरिचंद्र सेमवाल की ओर से सोमवार को वित्त अधिकारी का पद सृजित किए जाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। वित्त अधिकारी के पद पर शासन द्वारा नियुक्ति की जाएगी। बीकेटीसी में अभी तक वित्त नियंत्रक अथवा वित्त अधिकारी की नियुक्ति नहीं हुई थी। कुछ माह पूर्व बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने वित्तीय पारदर्शिता के मद्देनजर शासन को पत्र लिखकर वित्त नियंत्रक की तैनाती का अनुरोध किया था। जिस पर शासन ने अस्थाई तौर पर वित्त नियंत्रक की तैनाती कर दी। मगर भविष्य में किसी प्रकार की तकनीकी अड़चन पैदा ना हो इसके लिए वित्त अधिकारी का पद सृजित करने का सुझाव दिया था। इस सुझाव पर बीकेटीसी की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पारित कर पद सृजन हेतु शासन को भेजा गया था।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post योग गुरु के रूप में, कैलाश मानसरोवर में 22,000 फीट की ऊंचाई पर 88 से अधिक विभिन्न योगासनों के प्रदर्शन सहित उनके नाम पर कई उपलब्धियां
Next post सहकारी अस्पताल में डा. रावत ने परखी कैथ लैब व आईसीयू सुविधाएं