Advertisement Section

मुख्य बिन्दु आई.पी.डी. की तर्ज पर ओ.पी.ड़ी. में भी मेडिकल स्टोर एवं जांच केंद्र चयन कर लिये गये हैं जिसमें निःशुल्क दवाई एवं जांच की सुविधा उपलब्ध होगी

Read Time:3 Minute, 18 Second

देहरादून। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. धन सिंह रावत से उनके विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष विरेंद्र सिंह कृषाली के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल द्वारा पेंशनरांे एवं पारिवारिक पेंशनरों को राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना के अन्तर्गत राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण’ द्वारा (सीजीएचएस) केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना की दरों पर उपचार की सुविधा में आ रही’ ’व्यवहारिक एवं आर्थिक दिक्कतों के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए 13 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। जिस पर मंत्री जी द्वारा मांगपत्र पर आवश्यक वार्ता करने के लिए अरुणेंद्र सिंह चैहान अपर सचिव एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण से वार्ता’ ’करवायी गयी जिस पर अपर सचिव द्वारा अधिकतर विन्दुओं पर अपनी सहमति व्यक्त की गयी।’ ’मुख्य बिन्दु आई.पी.डी. की तर्ज पर ओ.पी.ड़ी. में भी मेडिकल स्टोर एवं जांच केंद्र चयन कर लिये गये हैं जिसमें निःशुल्क दवाई एवं जांच की सुविधा उपलब्ध होगी। जो शीघ्र ही मंत्री के द्वारा लांच किया जाएगा। अन्य विन्दुओं पर वार्ता हेतु मंत्री जी द्वारा 20-21 मई में से किसी एक दिवस में अपने सरकारी निजी आवास पर वार्ता हेतु संगठन के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।’
’प्रतिनिधियों द्वारा अपनी ओर से विभिन्न कठिनाइयों की ओर मंत्री जी का ध्यान आकृष्ट किया गया। जिस पर मंत्री जी द्वारा सौहार्दपूर्ण वातावरण में सभी बिन्दुओं पर आवश्यक आदेश करने का आश्वासन दिया गया। जिस पर संगठन द्वारा मंत्री जी का धन्यवाद करते हुए 17 मई को राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण आइ0टी0 पार्क स्थित’ कार्यालय में धरना प्रदर्शन कार्यक्रम अग्रिम निर्णय तक के लिये स्थगित किया गया है।’ ’द्विपक्षीय बैठक में संगठन के संरक्षक आर.एस. परिहार, प्रदेश सचिव रमेंद्र सिंह पुण्ड़ीर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुसुम लता शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता जबर सिंह पंवार, उपाध्यक्ष सरदार रोशन सिंह,आर.एस. विरोरिया, हृदय राम सेमवाल, शूरवीर सिंह चैहान एवं सोहन सिंह नेगी वार्ता में उपस्थित थे।’

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष अंजू बिष्ट ने देखी फिल्म ‘द केरला स्टोरी’
Next post अपर जिला अधिकारी ने देहरादून और विकास नगर के रजिस्ट्रार को दिये आदेश