Advertisement Section

उधमसिंहनगर के जिला पंचायत राज अधिकारी को एक लाख रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Read Time:2 Minute, 22 Second

देहरादून। विजिलेंस की टीम ने उधमसिंहनगर के जिला पंचायत राज अधिकारी को एक लाख रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार के विरूद्ध मुहिम के अंतर्गत जारी किए गए टोल फ्री नंबर-1064 में प्राप्त शिकायत पर निदेशक सतर्कता के आदेशनुसार पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में और पुलिस उपाधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी अनिल मनराल के पर्यपेक्षण में विजिलेंस टीम द्वारा निरीक्षक ललिता पांडे के नेतृत्व में शिकायतकर्ता की शिकायत पर जिला पंचायत राज अधिकारी उधमसिंहनगर रमेश चंद्र त्रिपाठी पु़ गंगा प्रसाद त्रिपाठी हॉल निवासी क्वार्टर-05 आफिसर्स कालोनी विकास भवन के पीछे रूद्रपुर को स्मार्ट बाजार रूद्रपुर की पार्किंग में शिकायतकर्ता से एक लाख रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

शिकायतकर्ता ने शिकायत की थी कि उसके द्वारा की गई उपकरणों की सप्लाई कार्यों के भुगतान की एवज में जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चंद्र त्रिपाठी द्वारा एक लाख रूपया रिश्वत की मांग की जा रही हैं शिकायतकर्ता ने विजिलेंस कार्यालय में भी प्रार्थना पत्र यिा। शिकायतकर्ता की शिकायत की जांच कराने पर शिकायत सही पाई गई, जिस पर निरीक्षक ललिता पांडे के नेतृत्व में ट्रैप टीम का गठन किया गया। ट्रैप टीम द्वारा रमेश चंद त्रिपाठी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post प्रभारी मंत्री ने शहीदों की मूर्ति का अनावरण कर दी श्रद्धांजलि
Next post अब अंग्रेजी माध्यम के साथ-साथ हिन्दी में भी होगी डॉक्टरी की पढ़ाई शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत