Advertisement Section

उत्तराखंड में कानून के खिलाफ जाने वाले किसी भी व्यक्ति को छोड़ा जाएगा।मुख्यमंत्री।

Read Time:3 Minute, 37 Second

श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।

देहरादून। उत्तराखंड के एक पूर्व मुख्यमंत्री के तत्कालीन औद्योगिक सलाहकार की पत्नी की कंपनी के 200 करोड़ रुपए की मनी लॉंड्रिंग की घटना से सीएम धामी भी नाराज हैं। सीएम धामी ने कहा कि हमने तय किया है कि उत्तराखंड में कानून के खिलाफ जाने वाले किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पूर्व सीएम के औद्योगिक सलाहकार की पत्नी की कंपनी के खिलाफ 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच के मुद्दे पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। सीएम धामी ने कहा कि हमने तय किया है कि उत्तराखंड में कानून के खिलाफ जाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सीएम धामी का ये बयान सोशल बेनिफिट म्यूचुअल फंड लिमिटेड कंपनी के खिलाफ 200 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के आदेश के बाद आया है। उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने मंगलवार को ही सोशल बेनिफिट म्यूचुअल फंड लिमिटेड कंपनी के खिलाफ आर्थिक अपराध शाखा को अग्रिम जांच के आदेश दे दिए हैं।
राजधानी देहरादून में सोशल बेनिफिट म्यूचुअल फंड लिमिटेड कंपनी के खिलाफ 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप के तहत पुलिस मुख्यालय ने आर्थिक अपराध शाखा को अग्रिम जांच के आदेश दे दिए हैं। जानकारी के मुताबिक, इससे पहले शासन के आदेश पर एसटीएफ ने प्रारंभिक जांच में पाया कि आरोपी म्यूचुअल फंड कंपनी ने आरडी  और एफडी इन्वेस्टमेंट की आड़ में मनी लॉन्ड्रिंग की है। हालांकि, अभी इसकी इन्वेस्टिगेशन इकोनॉमिक ऑफेंस विंग द्वारा पूर्ण होने के बाद ही पुष्टि होगी।
जानकारी के मुताबिक, साल 2017 से 2020 तक आरोपी सोशल बेनिफिट म्यूचुअल फंड कंपनी द्वारा निधि योजना के नाम से मनी लॉन्ड्रिंग का अपराध कार्य किया गया। इस मामले में वर्तमान में हरिद्वार के खानपुर विधायक उमेश कुमार ने शिकायत की। जिसके आधार पर प्रारंभिक जांच के बाद अब पुलिस मुख्यालय द्वारा आर्थिक अपराध शाखा को इस पूरे मामले की जांच सौंपी गई है। आरोप है कि साल 2017 से 2020 तक तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के औद्योगिक सलाहकार की पत्नी द्वारा इस नेचुरल फंड कंपनी निदेशक के तौर पर संचालित किया जा रहा था।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post इगास पर सीएम आवास में जीवन्त हुई लोक संस्कृति, सीएम धामी ने खेला भैलो
Next post गांव के लोग आज भी अपने पूर्वजों की रीति रिवाजों को सजोये हुए।