Advertisement Section

अरदास समाज कल्याण संस्था ने मनाया अपना स्थापना दिवस

Read Time:1 Minute, 52 Second

देहरादून। अरदास समाज कल्याण संस्था का चौथा स्थापना दिवस अनोखे अंदाज में मनाया गया। चार वर्षों के पूरे होने का समारोह संस्था के  सदस्यों ने चार विभिन्न राज्यों में उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, पंजाब वे हरियाणा में धूमधाम से मनाया। संस्था के संस्थापक राजवीर सिंह जी ने हमें बताया की मात्र चार वर्षों में संस्था द्वारा रोजगार सृजन, महिला सशक्तिकरण, तकनीकी विकास के क्षेत्र मे कार्य करते हुए लगभग चार हजार लोगों को ट्रेनिंग देकर रोजगार से जोड़ने का कार्य किया गया हैद्य अरदास समाज कल्याण (आस्क) संस्था ने वर्क फ्रोम जेल के उपक्रम पर कार्य करते हुए उत्तराखंड और  उत्तरप्रदेश की विभिन्न जेल में आस्क की कार्यशाला स्थापित कर बंदियों को ट्रेनिंग और रोजगार से जोड़ा द्य इस कार्य में जेल प्रशासन ने बहुत सहयोग दिया और उनके सहयोग के बिना इतना कुछ करना नामुमकिन था। राजवीर ने संस्था का  हमेशा साथ देने के लिए सभी सदस्यों का भी आभार प्रकट किया। संस्था के सभी सदस्यों ने आज स्थापना दिवस के दिन हमारे लक्ष्य-देह शिवा बर मोहे इहै, शुभ करमन ते कबहुँ ना टरूँ को दोहराया और भविष्य में भी समाज हित मे कार्य करने का संकल्प लिया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post शीघ्र पूरा करें मिनी स्टेडियम खिर्सू का निर्माण कार्यः डा. धन सिंह रावत
Next post उत्तराखंड स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति की 34वीं कार्यकारिणी समिति की बैठक सचिव