Advertisement Section

जंगलों में आगजनी घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता गोष्ठी आयोजित

Read Time:2 Minute, 17 Second

चमोली। उत्तराखंड के जंगलों में आग लगने से जहां तापमान में वृद्धि हो रही हैं वही पर्यावरणीय असंतुलन होना लाजमी हैं। जंगलों को आग से बचाने के लिए पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने ग्राम पंचायत पूर्णा देवाल में वनाग्नि रोकने, पानी के जलस्रोतों को बचाने तथा वर्षा जल सरंक्षण के लिए ग्रामीणों के साथ बैठक की।
वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहा जंगलो से ग्रामीणों की कई मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति होती हैं जिसमे पशुओं के लिए चारापत्ती, जलाने को लकड़ी, पशुओं में बिछाने के लिए पेड़ो की पत्तियां तथा कई फल, फूल व जड़ी बूटियां मिलती हैं इस आगजनी से वे जलकर राख हो रहे हैं कहा वनाग्नि से जीव जंतुओं, जंगली जानवरों व पक्षियों की प्रजातियां समाप्ति के कगार पर हैं इन्हें बचाने की जिम्मेदारी हर परिवार को लेनी होगी तभी ये जंगल सुरक्षित रहेंगे अन्यथा जिस प्रकार से आग से जंगल धधक रहे हैं उससे आनेवाले समय मे पानी की बहुत बड़ी किल्लत गांव के लोगो के सामने होगी।
समाजसेवी कमला देवी ने जन जन से जंगलों को वनाग्नि से बचाने में अपना योगदान देने की अपील की वही किरन सोनी ने वनो को बचाने के साथ अधिक से अधिक पौधा लगाने के लिए गांव के लोगो को आगे आने की बात कही और बारिश के पानी बचाने के लिए जंगलों व अपने आसपास खाली भूमि पर चाल खाल बनाने की अपील की। गोष्ठी में कान्ति देवी, गंगा देवी, लीला देवी, मनीषा देवी, लक्ष्मी देवी, सुपली देवी, सुरेंद्र कुमार, संजय कुमार, मयूर आदि मौजूद थे।

  

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन की बैठक में विभिन्न समस्याओं पर हुई चर्चा
Next post खलंगा क्षेत्र में नौ हजार बेशकीमती पेड़ों की बलि देने पर जताया पुरजोर विरोध