विकासनगर, बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला डोली यात्रा के रजत जयंती वर्ष पर विकासनगर आगमन के लिए डोली यात्रा स्वागत समिति का गठन किया गया है। इसमें डोली यात्रा के गढ़वाल मंडल समन्वयक विकास शर्मा ने बताया कि डोली यात्रा 20 तारीख को विकासनगर पहुंचेगी। यहां दिनकर बिहार स्थित एक निजी वेडिंग पॉइंट में डोली यात्रा का स्वागत किया जाएगा।
डोली यात्रा के संयोजक मंत्री प्रसाद नैथानी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि डोली यात्रा का यह 25 वां वर्ष है। विकास नगर आगमन पर डोली यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। इस अवसर पर विकासनगर में डोली यात्रा के स्वागत के लिए एक समिति का गठन किया गया है। इसमें धीरेंद्र थंड़ियल, अंकित कंसल, सुभाष चंदेल, दरबार सिंह रावत, रघुनाथ नेगी, इंजीनियर जगदीश नेगी, संपूर्ण सिंह, शिव प्रसाद डंगवाल, राकेश गुलरिया, सरिता रावत, हितेश जायसवाल, अभिनव ठाकुर, अरविंद शर्मा, जितेंद्र रावत, अनुज कंसल, जिला पंचायत सदस्य धीरज बॉबी नौटियाल, दिनकर बिहार सुधार समिति के अध्यक्ष रमेश नौटियाल, कमलेश रावत, नीलम चौहान आदि को शामिल किया गया है। राहुल सिंह जाट को बाबा विश्वनाथ मां जगदी शीला डोली यात्रा का विकासनगर का सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है।