नरेंद्रनगर। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर धर्मानन्द उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्रनगर टिहरी गढवाल के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बाबा साहब को पुष्पांजलि अर्पित करके उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद किया गया।
इस अवसर पर पत्रकारिता विभाग की प्रभारी डाॅ0 सृचना सचदेवा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अंबेडकर के जीवन से हमें समाज की कुरीतियों को खत्म करने की इच्छा शक्ति मिलती है। एक पत्रकार के तौर पर उन्होंने मूकनायक, बहिष्कृत भारत और जनता समाचार पत्रों के माध्यम से समाज में फैली कुरीतियांे के खिलाफ आवाज उठाने के साथ ही आधुनिक जनतांत्रिक भारत को गढ़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वे अप्रतिम प्रतिभा के धनी और सच्चे राष्ट्रभक्त थे। उनका मानना था कि पत्रकारिता का उद्देश्य समाज का उत्थान करना है। कार्यक्रम में उपस्थित शिखा नेगी जीआरडी देहरादून ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में विशाल त्यागी, शमशेर सिंह चैहान, रमा बिष्ट और पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्र-छात्राऐं प्रिंस, भारती, शैली, देवेन्द्र, अजीत एवं अन्य उपस्थित रहे।