Advertisement Section

भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिथौरागढ़ दौरे को लेकर तैयारियां तेज करते हुए कार्यक्रम एवं जनसभा के प्रभारी और संयोजक बनाए

Read Time:3 Minute, 26 Second

देहरादून। भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिथौरागढ़ दौरे को लेकर तैयारियां तेज करते हुए कार्यक्रम एवं जनसभा के प्रभारी और संयोजक बनाए है। इस दौरे को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि देवभूमि से लगाव को देखते हुए पार्टी कार्यकर्ता ही नहीं समस्त प्रदेशवासियों में उनके इस दौरे को लेकर उत्साह का माहौल है। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान के अनुशार, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर संगठन ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 12 अक्तूबर के प्रस्तावित पिथौरागढ़ दौरे को लेकर तैयारियां को अंतिम रूप देना शुरु कर दिया है। जिसके तहत श्री भट्ट ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को पीएम दौरे के कार्यक्रमों एवं जनसभा को लेकर प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। जिसके तहत वह इस प्रवास में कार्यकर्ताओं द्वारा उनके स्वागत से लेकर संगठन की भूमिका वाले तमाम गतिविधियों एवं जनसभा का समन्वय करेंगे । इसके अतिरिक्त वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बलवंत सिंह भौंर्याल को दौरे के समस्त कार्यक्रमों का संयोजक बनाया गया है।
प्रदेश् अध्यक्ष श्री भट्ट ने कहा कि मोदी जी का देवभूमि के प्रति विशेष लगाव है इसके सभी गवाह हैं। यही वजह है कि न केवल किसी भी पीएम के मुकाबले वे सर्वाधिक उत्तराखण्ड आए हैं बल्कि राज्य के विकास के लिए सर्वकालिक सर्वाधिक योजनाएं और मदद भी पीएम मोदी ने ही पहुंचाई हैं । उत्तराखंड जैसे छोटे राज्य में 2.5 लाख करोड़ से अधिक की विकास योजनाएं केंद्र के सहयोग से संचालित हो रही हैं जिसके तहत यहां की आधारभूत संरचनाओं जैसे सड़क, रेल, हवाई सेवा को लेकर आमूलचूल परिवर्तन हो रहा है। धार्मिक, पौराणिक, सांस्कृतिक पहचान के स्थलों को भव्य स्वरूप देकर पर्यटन की संभावनाओं को नए आयाम दिए गए हैं। आज मोदी जी के ही मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री धामी के प्रयासों से राज्य बदलते हुए आगे बढ़ रहा है, जिसके चलते औधौगिक एवं पूंजीगत निवेश के लिएं उत्तराखंड नई पहचान बन गया है । प्रधानमंत्री जी का आना, राज्य के सवा करोड़ लोगों के लिए अपने संरक्षक के आने जैसा है, साथ ही उम्मीद जताई कि उनका यह दौरा राज्य के विकास के लिए नई सौगात देने वाला साबित होगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रावत ने देहरादून के माजरा से किया कार्यक्रम का शुभारम्भ
Next post जन स्वास्थ्य के प्रति हमारी सरकार प्रतिबद्ध स्वास्थ्य मंत्री