Advertisement Section

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई

Read Time:2 Minute, 29 Second

देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि जिस तरह से राज्य विकास की दौड़ मे आगे बढ़ रहा है उससे निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि आगामी दशक उत्तराखंड का होगा। उन्होंने अपने संदेश में कहा, हम सभी उस गौरवमयी क्षण को जी रहे हैं जब, प्राकृतिक एवं आध्यात्मिक विरासत से समृद्ध देवभूमि, विकास के आसमां पर स्वर्णिम उड़ान भरने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सवा करोड़ उत्तराखंडियों का सामर्थ्य, विकसित राज्य का सपना साकार करने जा रहा है । राज्य आंदोलनकारियों के लिए हमारी सच्ची श्रद्धांजलि उनके सपनों का उत्तराखंड बनाना होगा। राज्य स्थापना के बाद इन 23 वर्षों में प्रदेश के विकास को लेकर अनेकों अविस्मरणीय प्रयास किए गए हैं। चाहे वह सड़क, रेल, हवाई और रोपवे निर्माण से कनेक्टिविटी सुगम बनाने की बात हो, चाहे विश्व पर्यटन नक्शे पर केदारखण्ड के साथ मानसखंड को भी स्थापित करने की बात हो, आयुष्मान योजना से सभी उत्तराखण्डियों के स्वास्थ्य की चिंता करना हो, प्रतिव्यक्ति आय में हुई रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी, उच्च शिक्षा का हब बनने, अब तक हुए औधौगिक विकास की बात या लाखों करोड़ के संभावित निवेश की बात हो। उन्होंने कहा कि गर्व का विषय है कि प्रदेशवासियों ने मिलकर आज वो प्लेटफार्म तैयार किया है जहां से राज्य विकास की नई उड़ान भरने जा रहा है। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा, ये उड़ान उत्तराखंड का दशक लाने के लक्ष्य को पूरा करने वाली साबित होगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी
Next post विरासत में मास्टर शिल्पकार कार्यशाला का आयोजन किया गया