Advertisement Section

मेरी माटी मेरा देश अभियान को भव्य स्वरूप देने के सीडीओ ने अधिकारियों को दिए निर्देश

Read Time:8 Minute, 36 Second

देहरादून। जपनद में मेरी माटी मेरा देश अभियान को भव्य स्वरूप देने हेतु जिलाधिकारी सोनिका के निर्देशन पर मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान ने विकास भवन सभागार में संबंधित अधिकारी एवं खण्ड विकास व नगर निकाय के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए भारत सरकार एवं शासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्यक्रम की सफल आयोजन को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए दिए गए निर्देशों का अनुपालन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन को लेकर संबंधित अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं छोटे नगर निकाय क्षेत्रों में 09 अगस्त से 15 अगस्त तक तथा 16 अगस्त से 20 अगस्त तक बडी नगर पालिका एवं नगर निगमों  में कार्यक्रम आयोजित की जायेगी। जिस हेतु उन्होने संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रमों के रोस्टर बनाने के निर्देश दिए। कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के तर्ज पर अभियान को भव्य स्वरूप देना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अधिकारियों को कार्य आबंटित किए जायेगें। उन्होने सभी अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन में अपने दायित्व के प्रति सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिये।
उन्होंने अभियान के अंतर्गत 09 अगस्त से 15 अगस्त 2023 तक होने वाले कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर के किनारे, जल निकाय, नदी, जल स्रोत पर, पंचायत कार्यालय, स्कूल या अन्य महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थल पर शिला फलकम की स्थापित की जायेगी। पंचप्रण शपथ एवं सेल्फी को आयोजन किया जाए जिसमें प्रत्येक ग्राम पंचायत में मिट्टी अथवा मिट्टी का दीया लेकर पंचप्रण शपथ ली जायेगी। उन्होंने कहा कि वसुधा वन्दन कार्यक्रम के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में अमृत वाटिका बनाया जायें जिस हेतु उन्होंने वन विभाग एवं उद्यान विभाग के संबंधित अधिकारियों का आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वीरों का वन्दन कार्यक्रम को लेकर उन्होनंे कहा कि स्वतंत्रता सेनानी एवं शहिदों के परिवारों को सम्मानित करने हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाए। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त रक्षाकर्मियो, राज्य एवं केन्द्रीय सुरक्षा बलों, राज्य पुलिस कर्मियों एवं ड्यूटी के समय शहीद हुए बहादुरों के परिवार को भी सम्मानित किया जाएगा। जिसके लिए उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यक्रम में कार्यक्रम के दौरान झण्डा रोहण एवं राष्ट्रगान का आयोजन किया जाएगा। कहा कि  कार्यक्रम हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत दिनांक 13 अगस्त 2023 से 15 अगस्त 2023 के मध्य समस्त नागरिक अपने-अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज लगाएगें। जिस हेतु समस्त अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये तथा जनपद वासियों का अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज लगाने की अपील की।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत से विकास खण्ड तथा विकास खण्ड से दिल्ली कर्तव्य पथ तक मिट्टी यात्रा निकाली जायेगी। कहा कि छोटे शहरी निकायोंध्कैन्टोनमैंट बोर्ड एवं नगर पंचायतों में ग्रामीण क्षेत्रों में समस्त कार्यक्रम दिनांक 09 अगस्त 2023 से 15 अगस्त 2023 तक आयोजित किये जायेंगे। वही बडी नगर पाालिकाओं एवं निगमों में उपरोक्त कार्यक्रम दिनांक 16 अगस्त 2023 से 20 अगस्त 2023 तक की अवधि में आयोजित किये जायेंगे। छोटे शहरी निकायों से मिट्टी कलश बडी नगर पालिकाओं एवं निगमों में समारोहपूर्वक लाये जायेंगे। कहा कि कार्यक्रम के अंतिम समारोह नई दिल्ली कर्तव्य पथ पर दिनांक 27 अगस्त से 30 अगस्त 2023 तक आयोजित किया जायेगा। जिसमें राज्यों से लायी गई मिट्टी से विशेष वाटिका जिस अमृत वाटिका कहा जायेगा। जिस हेतु उन्होंने प्रत्येक ब्लॉक से एक-एक युवाओं को कलश के साथ भेजने हेतु संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये उन्होंने प्रेन्जेंटेशन के माध्यम से कार्यक्रम के विस्तृत जानकरी हेतु संबंधित अधिकारियों दिशा निर्देश दिये। जिलापूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि सस्ते गल्ले की दुकानों में विक्रय हेतु स्वंय सहायता समूह द्वारा निर्मित मट्टी के दीेयों एवं कलश रखना सुनिश्चित करेंगे। कार्यक्रम का प्रचार प्रसार स्टैण्डी बैनर एवं सेल्फी प्वांइट स्थापित करवाते हुए एवं जिंगल्स आदि के माध्यम से प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये। वहीं मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि मेरी माटी मेरा देश अभियान को स्कूलों  एवं कॉलेजों में समर्पित विशेष एसैम्बली सत्रों का आयोजन कराएंगे तथा छात्रध्छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा पंचप्रण शपप्रण शपथ लेना एवं वेबसाइट पर सैल्फी अपलोड करना एवं अभिभावकों को अभियान से संबंधित विशेष डायरी नोट अथवा पत्र भेजना एवं स्कूलों द्वारा स्थानीय बहादुरों एवं वीरों का सम्मान कराया जाए। सहायक परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया कि राज्य परिवहन विभाग की बसों, ट्रकों, ऑटो रिक्शा आदि में मेरी माटी मेरा देश अभियान से संबंधित संदेश लिखवाया जाना एवं टोल नाका चैक प्वांइट पर अभियान से संबंधित प्रचार सामग्री पेम्फलेट इत्यादि का वितरण कराना सुनिश्चित किया गया। इस अवसर पर निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, जिला पूर्ति अधिकारी विवेक शाह, जिला उद्यान अधिकारी मीनाक्षी जोशी सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी, नगर निगम, नगर पालिका के संबंधित अधिकारी व वन विभाग एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post मुख्यमंत्री ने जनपद हरिद्वार में जलभराव के संबंध में की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन की प्रदान की स्वीकृति
Next post सेलाकुई इंटेरनेशनल स्कूल में आईपीएससी बालिका अंडर-17 फुटबॉल, सुब्रतो कप क्वालीफाइंग टूर्नामेंट का शुभारंभ