Read Time:2 Minute, 11 Second
देहरादून। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शतायु वर्ग के मतदाताओं की निर्वाचन में सहभागिता के दृष्टिगत 1 अक्टूबर को वृद्ध व्यक्तियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर झरना कमठान, मुख्य विकास अधिकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी, देहरादून झरना कमठान द्वारा 19-रायपुर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत 144 लाडपुर चक रायपुर मतदान केन्द्र के 100 वर्षीय मतदाता विजय सिंह पुत्र कल्याण सिंह को उनके घर पर जाकर पुष्पगुच्छ भेंटकर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया, इस अवसर पर तहसीलदार देहरादून शादाब खान, बीएलओ रेखा रावत, बीएलओ सुपरवाईजर नीमा बडोनी तथा प्रकाश चन्द्र त्रिपाठी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, देहरादून उपस्थित थे। इसके साथ ही सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, देहरादून व तहसील सदर के स्टाफ द्वारा विधानसभा क्षेत्र धर्मपुर कैण्ट के अर्न्तगत मतदान केन्द्र विजयपार्क की सावित्री डोरा पत्नी श्यामलाल डोरा उम्र 102 वर्ष को उनके आवास ध् घर पर जाकर सम्मानित किया गया, इस अवसर पर बीएलओ संगीता भटट, बीएलओ सुपरवाईजर संजय चौहान भी उपस्थित रहे। सरोज 19 रायपुर भाग संख्या 95 बैंक कॉलोनी जयपुर कला को उनके घर पर जाकर पुष्पगुच्छ भेंटकर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया, इसके अतिरिक्त शतायु वर्ष के 2 अन्य मतदाता भी चिन्हित किए गये थे जो वर्तमान में निवास पर नहीं होना अवगत कराया गया।
0
0