Advertisement Section

केंद्रीय पर्यवेक्षक पीएल पूनिया ने राज्य के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से की मुलाकात

Read Time:6 Minute, 2 Second

देहरादून। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय पर्यवेक्षक पी0एल0 पूनिया ने कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की। यह जानकारी देते हुए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की मुख्य प्रवक्ता गरिमा माहरा दसौनी ने बताया कि आज की महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह मौजूद रहे। मुलाकात करने वालों में प्रशासनिक एवं संगठनात्मक सभी जिलों के जिलाध्यक्ष एवं विधायक, पूर्व विधायक, विधायक प्रत्याशी, पूर्व सांसद, सांसद प्रत्याशी शामिल रहे।
केन्द्रीय पर्यवेक्षक पूनिया ने प्रदेश में निकट भविष्य में होने वाले आगामी निकाय चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश कांग्रेस की तैयारी एवं संगठन की गतिविधियों पर जिलाध्यक्षों से विस्तार पूर्वक चर्चा की। इस अवसर पर पुनिया ने कहा कि प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों पर लगातार कांग्रेस का केन्द्रीय नेतृत्व भी नजर बनाए हुए है और यहां के घटनाकर्मो के प्रति बहुत ही गम्भीर है। समय समय पर चाहे अंकिता भण्डारी हत्याकांड हो, चाहे प्रदेश में व्याप्त भर्ती घोटाला या फिर चाहे जोशीमठ भू-धसाव कांग्रेस का हाईकमान लगातार अपनी चिंता भी उपरोक्त विषयों पर जाहिर करता रहा है। ऐसे में केन्द्रीय पर्यवेक्षक का उत्तराखंड दौरा आगामी चुनावों के मद्देनजर बहुत ही महत्वपूर्ण है। पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं एवं पदाधिकारियों ने होटल मधुबन में भी पर्यवेक्षक महोदय से भेंटवार्ता की। वार्ता के दौरान श्री पूनिया ने सभी महत्वपूर्ण पदाधिकारियों से कार्यकर्ताओं का मनोबल बनाए रखने एवं सधे हुए अनुशासित रवैये की अपेक्षा की है। बैठक में उपस्थित होने वाले सभी वरिष्ठ गणों का स्वागत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने आगामी निकाय एंव लोकसभा चुनाव में संगठित एवं मुखर होकर काम करने का संदेश दिया। माहरा ने कहा कि आज प्रदेश की जनता बहुत परेशान है, बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, और सत्तारूढ़ दल की कुनितियों से आमजन चैतरफा घिरा हुआ महसूस कर रहा है। इस मौके पर प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव ने कहा कि कांग्रेस संघर्ष का दूसरा नाम है, प्रदेश के हालात निश्चित ही चिंताजनक है। ऐसे में निकट भविष्य में कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट होकर भ्रष्ट धामी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने से पीछे नही हटेगा।

मुलाकात करने वाले सभी जिला अध्यक्षों की सूची संलग्न हैं। श्री पुनिया से मुलाकात करने वाले विधायकों में प्रीतम सिंह, उपनेता प्रतिपक्ष भूपन कापडी, विक्रम नेगी, हरीश धामी, राजेन्द्र भण्डारी, ममता राकेश, मनोज तिवारी, गोपाल सिंह राणा, विरेन्द्र जाति, अनुपमा रावत, फुरकान अहमद, सुमित हृदयेश, मदन बिष्ट, रवि बहादुर, आदेश चैहान, खुशाल सिंह अधिकारी, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व विधायक, गोविन्द सिंह कुंजवाल, रामयश सिंह, राजकुमार, मनोज रावत, विजयपाल सजवाण, डाॅ0 जीतराम, पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी, हेमेश खर्कवाल, प्रेमानंद महाजन, ओमगोपाल रावत, हीरा सिंह बिष्ट, शैलेन्द्र रावत, जोत सिंह गुनसोला, मालचन्द, ललित फर्सवाण, संगठन के भी महत्वपूर्ण पदाधिरियों ने इस अवसर पर श्री पूनिया से भेंट की जिसमें उपाध्यक्ष संगठन मथुरादत्त् जोशी, महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, मीडिया प्रभारी, पीके अग्रवाल, मुख्य प्रवक्ता गरिमा माहरा दसौनी, महानगर अध्यक्ष देहरादून डाॅ0 जसविन्द्र सिंह गोगी, अमरजीत सिंह, आदि शामिल रहे। महिला प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला, विधायक प्रत्याशी सूर्यकान्त धस्माना, दीपक बिजलवाण, प्रदीप थपलियाल, मनमोहन मल्ल, रणजीत दास, केसर सिंह नेगी, मुकेश नेगी, गौरव चैधरी, यशपाल राणा, नवतेज पाल,राजबीर सिंह, जयेन्द्र रमोला, आर्येन्द्र शर्मा आदि शामिल रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post मित्र के विदेश मंत्री बनने पर महाराज ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए दी बधाई
Next post सीएम धामी नागदेवता मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए