Advertisement Section

हर्रावाला बैरियर पर कमी पाये जाने पर चैकी प्रभारी को सस्पेंड किया

Read Time:1 Minute, 33 Second

देहरादून। पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बैरियरों की चैकिंग के दौनान हर्रावाला बैरियर पर कमी पाये जाने पर चैकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया। उन्हांने कहा कि शहरवासियों की सुरक्षा  लापरवाही को बर्दाश्त नही किया जाएगा।
बीती रात पुलिस कप्तान अजय सिंह शहर में लगाये गये बैरियरों की चैकिंग पर निकले थे। इस दौरान सहारनपुर चैक बैरियर पर कमी पाए जाने पर रात में ही सीओ सिटी और एसएचओ को मौके पर तलब किया गया। जोगीवाला बैरियर पर भी एसएसपी को कमी दिखी। इस पर उन्होंने  सीओ डालनवाला को हिदायत दी कि आगे से ऐसी लापरवाही ना दिखायी जाए। इसके साथ ही एसएसपी सिंह ने हर्रावाला बैरियर पर लापरवाही मिलने पर सुबह 4 बजेः हर्रावाला चैकी इंचार्ज कमलेश गौड को सस्पेंड कर दिया। सीओ डोईवाला को भी मौके पर बुलाकर कर जरूरी दिशा निर्देश दिये। इस मामले में एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि पुलिस का काम जनपद के लोगों को हर तरह की सुरक्षा प्रदान कराना है। जिसमें किसी भी तरह की लापवाही को बर्दाश्त नही किया जाएगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post हर्रावाला बैरियर पर कमी पाये जाने पर चैकी प्रभारी को सस्पेंड
Next post जिलाधिकारी सोनिका ने विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।