Advertisement Section

मुख्यमंत्री धामी ने किया देहरादून से अल्मोड़ा हेली सेवा हेली सेवा का शुभारंभ।

Read Time:2 Minute, 48 Second

श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।

देहरादून : उत्तराखण्ड में हेली सेवाओं के विस्तार योजना के तहत आज CM धामी ने देहरादून से अल्मोड़ा हेली सेवा का शुभारम्भ किया। इसके बाद यात्री अब मात्र डेढ़ घंटे में दूँ से अल्मोड़ा पहुंच जायेंगे। जबकि अभी तक सड़क मार्ग से 12 से 13 घंटे लगता है। हां ,यह अलग है कि हेली सेवा का प्रति यात्री 7700 रुपये भुगतान करना पड़ेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर हेली सेवा का शुभारंभ किया।

हाल ही में मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर प्रदेश में हवाई कनेक्टिविटी के विस्तार का मामला उठाया था। सीएम ने देहरादून से अल्मोड़ा हेली सेवा संचालित करने की अनुमति देने की मांग रखी थी। इस पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने पवन हंस को देहरादून से अल्मोड़ा के बीच हेली सेवा संचालित करने की अनुमति दी है। हेली सेवा जौलीग्रांट एयरपोर्ट से पंतनगर, हल्द्वानी, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ तक चलेगी। यही रूट वापसी का रहेगा। हेली सेवा का संचालन पवन हंस एविएशन कंपनी के माध्यम से किया जाएगा। यह सेवा सप्ताह में एक दिन शुक्रवार को ही चलेगी।

किराया इस तरह से है :-

  स्थान                      किराया
देहरादून से अल्मोड़ा        7700
देहरादून से पंतनगर         6339
देहरादून से हल्द्वानी         6339
देहरादून से पिथौरागढ़      8083

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी. रवि शंकर ने बताया देहरादून से अल्मोड़ा के लिए हवाई सेवा शुरू होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही स्थानीय लोग भी कम समय में सफर कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि अभी डीजीसीए की ओर से हेली सेवा को सप्ताह एक दिन चलाने की अनुमति दी है। यात्रियों की संख्या बढ़ने पर इसे प्रतिदिन भी किया जा सकता है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post गुलाम नबी आजाद ने छोड़ा कांग्रेस का हाथ ।
Next post लालतप्पड़ चौकी क्षेत्र में नदी के पास से मिले 3 शव, नहीं हो पाई शिनाख्त।