Advertisement Section

कांग्रेस के प्रतिनिधिमण्डल ने अतिक्रमण अभियान पर रोक लगाने की मांग की

Read Time:3 Minute, 29 Second

देहरादून। कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधिमण्डल ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में चलाये जा रहे अतिक्रमण अभियान के तहत 50/50 वर्ष पूर्व बसे लोगों को हटाये जाने पर विरोध दर्ज करते हुए अतिक्रमण अभियान पर रोक लगाये जाने की मांग की है।
प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि अतिक्रमण अभियान के चलते कई परिवार सड़कों पर खुले आसमान के नीचे रात बिताने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि 50-50 वर्ष पूर्व बसे लोगों को बेघर करना न्याय संगत प्रतीत नहीं होता है।
प्रतिनिधिमण्डल ने यह भी कहा कि उधमसिंह नगर, देहरादून जनपद के पछुवादून सहित कई जनपदों में पटृे की जमीन पर वर्षों पूर्व बसे लोगों को भी अतिक्रमण के नाम पर उजाडा जा रहा है। कहा कि देहरादून महानगर में स्मार्ट सिटी के नाम पर चल रहे निर्माण कार्यों के चलते पूरे देहरादून की सड़कें खुदी हुई हैं तथा आये दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही है। देहरादून महानगर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है तथा घरों की पेयजल लाईनें जगह-जगह टूटी होने के कारण लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि बरसात का सीजन शुरू होने वाला है परन्तु निर्माण कार्यों के चलते शहर की सभी नालियां बंद पडी हुई हैं यदि बरसात अधिक मात्रा में हुई तो स्थिति काफी भयावह हो सकती है।
कांग्रेस प्रतिनिधिमण्डल ने कहा कि देहरादून शहर में बसी हुई मलिन बस्तियों में एलिवेटेड सड़कों के निर्माण की योजना बनाई जा रही है जो कि पूर्णतः अव्यवहारिक है इससे बस्तियों में पेयजल तथा पानी की निकासी की समस्या खडी हो सकती है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि उधमसिंह नगर में अतिक्रमण अभियान पर तुरंत रोक लगाई जाय तथा विभिन्न मलिन बस्तियों का नियमितीकरण करने के साथ ही एलिवेटेड रोड का निर्माण रोकने तथा उनमें बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था की जाय, साथ ही स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यों में प्रगति लाई जाय ताकि जनता को बरसात में असुविधा का सामना न करना पड़े। प्रतिनिधिमण्डल में पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, जसपुर विधायक आदेश चैहान, पूर्व विधायक राजकुमार , पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, दिग्विजय व हिमांशु शामिल थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post कांग्रेस के प्रतिनिधिमण्डल ने अतिक्रमण अभियान पर रोक लगाने की मांग की
Next post अयोध्या से आये दशरथ गद्दी के पीठाधीश्वर महन्त बृजमोहन दास महाराज ने सीएम से की भेंट