Advertisement Section

कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा पूर्व मंत्री भाजपा नेता गांववासी का हालचाल जानने पहुॅचे अस्पताल

Read Time:2 Minute, 1 Second

देहरादून। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने देहरादून के जोगीवाला में स्थित कैलाश अस्पताल में पहुंचकर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहन सिंह रावत गांववासी का हालचाल जानने पहुॅचे। अस्पताल के डॉक्टरों ने कांग्रेस अध्यक्ष को बताया कि मोहन सिंह रावत गांववासी लम्बे समय अस्वस्थ चल रहे हैं और लगभग एक सप्ताह से वेंटिलेटर पर हैं। अस्पताल प्रशासन और डॉक्टर अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रहे हैं कि गांववासी जी के स्वास्थ्य में सुधार हो पर उनकी स्थिति जस की तस बनी हुई है।
करन माहरा ने प्रदेश की राजनीति एवं विकास में गांववासी के योगदान को देखते हुए सरकार से उनके उपचार हेतु समुचित व्यवस्था करने की मांग की है। करन माहरा ने गांववासी जी की धर्मपत्नी से मुलाकात कर उनका ढांढस बढ़ाने का काम किया और भगवान से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की। इससे पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कांग्रेस आई0टी0 विभाग के अध्यक्ष विकास नेगी के पिताजी के निधन पर उनके घर जाकर सांत्वना दी। करन माहरा के साथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष संगठनध्प्रशासन मथुरा दत्त जोशी, प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट, मीडिया सलाहकार अमरजीत ंिसह, वरिष्ठ नेता महेन्द्र नेगी गुरूजी, ने भी गांववासी जी का हालचाल जाना।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post सीएम ने प्रधानमंत्री मोदी व केंद्रीय मंत्री गडकरी का जताया आभार
Next post शहरी विकास मंत्री ने विधानसभा में आवास से संबंधित इन्वेस्टर्स के साथ की बैठक