Advertisement Section

बाबा साहेब अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर 6 दिसंबर को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग

Read Time:1 Minute, 58 Second

देहरादून। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति जनजाति विकास परिषद के उत्तराखंड के प्रदेश संगठन प्रभारी एवं दलित एक्शन कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष गीताराम जायसवाल ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर 6 दिसंबर को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग की है।
उनका कहना है कि भारत के संविधान निर्माता विश्व रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस भारत में नहीं बल्कि पूरे विश्व में मनाया जाता है। परिषद के प्रदेश प्रभारी गीताराम जायसवाल ने केन्द्र सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि भारत सरकार को 6 दिसम्बर के दिन राष्ट्रीय अवकाश घोषित करना चाहिए, क्योंकि इस दिन हर कोई व्यक्ति बाबा साहब के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहता है। इसके लिए व्यक्ति को अवकाश की आवश्कता होती है। जायसवाल ने कहा कि हम राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद की ओर भारत सरकार से मांग करते हैं कि सरकार 6 दिसम्बर को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने का काम करें। जिससे हर व्यक्ति समय निकाल कर बाबा साहेब के पार्क में जाकर जहाँ बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाएं स्थापित हैं वह वहाँ जाकर फूल माला पहनाकर और पुष्पांजलि अर्पित करें।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post व्यय वित्त समिति के लिए पूर्ण योजना के साथ प्रस्ताव भेजने के दिए निर्देश
Next post माध्यमिक विद्यालयों में 929 पदों पर होगी अतिथि शिक्षकों की भर्ती, शासनादेश जारी