श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।
हल्द्वानी । देवभूमि पत्रकार यूनियन (पंजी) उत्तराखंड की बैठक में संगठन का विस्तार करते हुए जिला नैनीताल एवं महानगर इकाई का गठन किया गया। बैठक में देवभूमि पत्रकार यूनियन (पंजी) के कुमाऊं प्रभारी अशोक गुलाटी एवं प्रदेश पार्षद महेंद्र सिंह नेगी की उपस्थिति में सर्वसम्मति से जिला इकाई का गठन करते हुए उर्बा दत्त भट्ट जिलाध्यक्ष, देवेंद्र मेहरा महामंत्री, ललित सनवाल कोषाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए। वहीँ महानगर इकाई में जीवन राज को अध्यक्ष, लक्ष्मण मेहरा को कोषाध्यक्ष एवं अंकुर सक्सेना को सचिव की जिम्मेदारी दी गयी। नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों का बैठक में उपस्थित यूनियन सदस्यों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।
नई इकाई के गठन पर सभी को बधाई देते हुए कुमांऊ प्रभारी अशोक गुलाटी ने कहा कि देवभूमि पत्रकार यूनियन उत्तराखण्ड में पत्रकार हितों के लिए निस्वार्थ भाव से काम करने वाला सबसे बड़ा संगठन है। संगठन पिछले कई वर्षों से पत्रकारों से जुड़ी समस्याओं को शासन-प्रशासन के समक्ष उठाता रहा है, जिससे पत्रकारों की कई समस्याओं के निराकरण का मार्ग प्रशस्त हुआ है। श्री गुलाटी ने कहा कि कुमायूं मेरी कर्मभूमि रही है। यहां वर्षों तक मैंने पत्रकारिता की है। यहां पर देवभूमि पत्रकार यूनियन का गठन होना खुद मेरे लिए भी गौरव की बात है। कुमांऊ प्रभारी ने नई कार्यकारिणी से संगठन को मजबूत बनाने और पत्रकार हितों के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करने का आहवान करते हुए कहा कि आज पत्रकारों में आपसी फूट की वजह से पत्रकारिता कमजोर होती जा रही हैं। पत्रकारों के एकजुट न होने का खामियाजा पत्रकारों को ही भुगतना पड़ता है। इसी के चलते प्रशासन पत्रकारों को कमजोर करने की कोशिश करता है। उन्होंने कहा कि देवभूमि पत्रकार यूनियन प्रदेश का एकमात्र ऐसा संगठन है जो ट्रेड यूनियन से सम्बद्ध एवं श्रम विभाग से पंजीकृत है। संगठन पूरे प्रदेश में पत्रकारों को एकजुट करने के लिए काम कर रहा है। कुमांऊ में यूनियन की इकाईयों का गठन तेजी से किया जा रहा है। जल्द ही कुमांऊ भर में अन्य इकाईयों का गठन पूरा कर लिया जायेगा।
कुमायूं प्रभारी श्री गुलाटी ने कहा कि देवभूमि पत्रकार यूनियन किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेगी। पत्रकारों की जो भी समस्याएं सामने आ रही हैं, उन्हें प्रदेश कार्यकारिणी के माध्यम से शासन के समक्ष मजबूती से उठाया जायेगा। उन्होंने सभी पत्रकारों से एकजुट होकर एक मंच पर आने का आहवान किया। कुमाऊं प्रभारी ने जिला अध्यक्ष एवं महानगर अध्यक्ष को निर्देशित किया है कि वे 15 दिन के अंदर कार्यकारिणी गठन पूर्ण करें।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष उर्बा दत्त भट्ट ने कहा कि उन्हें जो दायित्व सौंपा गया है उस पर वह पूरी निष्ठा से काम करते हुए संगठन को मजबूत बनाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के हितों की लड़ाई मिलजुलकर लड़ी जायेगी। बैठक को प्रदेश पार्षद महेंद्र सिंह नेगी सहित अन्य पत्रकारों ने भी सम्बोधित किया। इससे पूर्व कुमांऊ प्रभारी अशोक गुलाटी का पत्रकारों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर नगर महामंत्री अतुल अग्रवाल सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे। उल्लेखनीय रहे की यूनियन की प्रदेश कार्यकारिणी ने निष्क्रियता के चलते नैनीताल जनपद की जिला एवं महानगर इकाई को भंग कर दिया था।