Advertisement Section

DG सूचना व एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी  ने जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर जी-20 के सौन्दर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण किया

Read Time:1 Minute, 54 Second

देहरादून। जी-20 सम्मेलन की तैयारियों के दृष्टिगत महानिदेशक सूचना उपाध्यक्ष एमडीडीए बंशीधर तिवारी ने आज जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर सौन्दर्यीकरण एवं आउटडोर मीडिया का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने एमडीडीए द्वारा किये जा रहे पुष्पवाटिका एवं सौन्दर्यीकरण कार्यों का अवलोकन करते हुए। उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कहा कि कार्यों में किसी प्रकार की त्रुटि न हो इस बात को गंभीरता से लिया जाए। दिये गए निर्देश के अनुसार कार्यों को समय पर पूर्ण करेंगे। वहीं उन्होंने आउटडोर मीडिया द्वारा स्थापित किये जा रहे डिस्पले सामग्री का अवलोकन करते हुए कहा सम्पादित कार्यों में किसी प्रकार की त्रुटि न रहे इस बात को गंभीरता से लिया जाए। उन्होंने एमडीडीए के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सौन्दर्यीकरण एंव साज-सज्जा के कार्यों को 20 मई तक पूर्ण करंे। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, सचिव एमडीडीए मोहन सिंह बर्निया, नगर मजिस्टेªट प्रत्युष सिंह, जिला पंचायतराज अधिकारी विद्या सिंह सोनवाल, अधिशासी अभियंता सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post आरबीआई ने 2000 रुपये के नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा की, 30 सितंबर तक ही कानूनी रूप से वैध रहेंगे
Next post जल्द ही नर्स प्रैक्टिशनर मिडवाइफ का प्रथम बैच का प्रशिक्षण प्रारंभ किया जाएगा