Advertisement Section

धीरेंद्र प्रताप ने किया वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की प्रतिमा के नीचे सत्याग्रह

Read Time:2 Minute, 11 Second

कोटद्वार। उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने कोटद्वार में तहसील में स्थित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की प्रतिमा के नीचे उत्तराखंड राज्य में हिंसक जानवरों द्वारा निर्दाेष नागरिकों को निवाला बनाए जाने के विरुद्ध सांकेतिक सत्याग्रह किया।
इस सत्याग्रह में उत्तराखंड के पूर्व काबीना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी, पूर्व विधायक शैलेंद्र सिंह रावत, जिला कांग्रेस के प्रवक्ता बलबीर सिंह, कोटद्वार नगर अध्यक्ष संजय मित्तल समेत अनेक प्रमुख नेताओं ने भाग लिया। धीरेंद्र प्रताप ने इस मौके पर राज्य सरकार द्वारा 500000 के 600000 धनराशि मृत्यु उपरांत दिए जाने को ऊंट के मुंह में जीरा बताया और इस राशि को बहुत कम बताते हुए इसकी राशि 2500000 रुपए प्रति व्यक्ति किए जाने की मांग की उन्होंने राज्य में बंदरों और सूअरों द्वारा कृषि को बर्बाद किए जाने को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा होने नियंत्रण में लिए जाने हेतु युद्ध स्तर पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है उन्होंने उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारियों के चीनी करण की प्रक्रिया को तेज किए जाने की मांग की और 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण तत्काल लागू की जाने की मां की। इस मौके पर 1971 के गीत की याद में दो सैनिकों को सुरेंद्र सिंह नेगी और धीरेंद्र  प्रताप ने शॉल ओढाड़ाकर सम्मानित भी किया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post मुख्यमंत्री ने विजय दिवस के अवसर पर भारतीय सेना, भूतपूर्व सैनिकों, देश एवं प्रदेशवासियों को दी बधाई
Next post खिूर्स क्षेत्र के गांवों के बच्चों को अब मिल सकेगा उच्च शिक्षा हासिल करने का अवसर