Advertisement Section

धीरेंद्र प्रताप ने हर की पैड़ी हरिद्वार पर शहीदों की याद में किया दीपदान  

Read Time:2 Minute, 42 Second

श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रमुख राज्य निर्माण आंदोलन कारी धीरेंद्र प्रताप ने 9 नवंबर को 5.30 बजे पवित्र हर की पैड़ी हरिद्वार में उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारियों की याद में पवित्र गंगा में दीपदान किया। इस मौके पर आंदोलनकारियों को संबोधित करते हुए धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि राज्य के 23 स्थापना दिवस के अवसर पर जहां हम शहीदों को नमन करते हैं वही पवित्र गंगा के तट पर हम फिर संकल्प ले रहे हैं  कि राज्य आंदोलनकारियों के सपनों की  राजधानी गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाए जाने व राज्य को आदर्श राज्य बनाए जाने के लिए जो भी कुर्बानियों की अभी भी आवश्यकता होगी हम देंगे। हमने गांधीवादी संघर्ष करके राज्य का निर्माण किया है और 50 से ज्यादा लोग राज्य निर्माण आंदोलन में शहीद हुए हैं। हम शहीदों की कुर्बानियों को अकारथ नहीं जाने देंगे।
इस मौके पर चयनित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति की संरक्षक वह मशहूर आंदोलनकारी स्वर्गीय जेपी पांडे की विधवा कमला पांडे ने भाजपा सरकार पर राज जानकारियों के सपनों के प्रतिकूल काम करने का आरोप लगाया इस मौके पर समिति के सचिव विजय भंडारी नगर अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी प्रवक्ता अफजाल अल्वी प्रदेश कांग्रेस के सचिव बाजीराव मुन्ना महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष रश्मि चौधरी आंदोलनकारी रविंद्र भट्ट भगवान जोशी सरोज सैनी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जितेंद्र गौड़ धोबी समाज के अध्यक्ष लखन कुमार दिवाकर राजेश सकलानी पूजा पांडे समेत अनेक लोगों ने दीप दान किए और उत्तराखंड राज्य को एक आत्मनिर्भर और वैभवशाली राज्य बनाने का संकल्प लिया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post उत्तराखण्ड दृढ़ता पूर्वक विकास के रास्ते पर आगे बढ़ा रहाः विधानसभा अध्यक्ष
Next post विकास भाजपा ने किया है और भाजपा ही करेगीः सतपाल महाराज