Advertisement Section

निर्देशक एवं लेखक करण राजदान ने सीएम से की मुलाकात।

Read Time:2 Minute, 37 Second

श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मंगलवार को कैंप कार्यालय में निर्देशक एवं लेखक करण राजदान ने मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने करण राजदान की आगामी 7 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही फिल्म “हिन्दुत्व” का पोस्टर रिलीज किया। मुख्यमंत्री ने फिल्म निर्माता निदेशक करण राजदान से फिल्म को लेकर लम्बी चर्चा की, साथ ही उन्हें व उनकी टीम को बधाई दी।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड में कई बॉलीवुड की फिल्में और वेब सीरीज की शूटिंग हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि फिल्म निर्माताओं को सरकार के स्तर पर मदद दी जाए, ताकि भविष्य में और भी फिल्म और वेब सीरिज की शूटिंग उत्तराखण्ड में हो सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में कई ऐसे  विश्व स्तरीय प्राकृतिक स्थल हैं जिनको अभी बड़े पर्दे पर नहीं दिखाया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में फिल्म नीति में सरलीकरण करते हुए शूटिंग परमिशन आदि की व्यवस्था को सरल किया गया है। प्रस्तावित नई पॉलिसी हेतु इंडस्ट्री और विशेषज्ञों के सुझाव माँगे गए हैं। मुख्यमंत्री ने फिल्म निदेशक से अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्होंने पृथ्वीराज चैहान और कश्मीर फाइल्स फिल्म देखी हैं, और वो हिन्दुत्व फिल्म को भी जरूर देखेंगे। फिल्म निदेशक करण राजदान ने कहा कि हिन्दुत्व फिल्म जहाँ एक ओर देश दुनिया में हिन्दुत्व के मूल्यों का प्रचार करेगी वहीं दूसरी ओर इसमें दर्शाए दृश्यों से उत्तराखंड पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। इस दौरान फिल्म के सह निर्माता सचिन चैधरी और सुमित अदलखा भी मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post मुख्यमंत्री का स्वयं मॉनिटरिंग करना दर्शाता है कि वह प्रदेश के विकास को लेकर कितने सजक है।
Next post देहरादून के माजरी माफी इलाके में आबकरी विभाग के प्रवर्तन टीम ने की रेड, अवैध गोदाम को पकड़ा।