Advertisement Section

घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक ने दिया इस्तीफा, 9 अक्टूबर को संभाला था पदभार

Read Time:3 Minute, 21 Second

श्रीनगर गढ़वाल, 20 अक्टूबर। जीबी पंत अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान घुड़दौड़ी के नवनियुक्त निदेशक आकाश सक्सेना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. आकाश सक्सेना ने तकनीकी शिक्षा सचिव व संस्थान के बीओजी (बोर्ड ऑफ गर्वनेंस) उपाध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा को इस्तीफा सौंपा है. आकाश सक्सेना ने स्वास्थ्य को इस्तीफे का कारण बताया है. हालांकि, अभी उनका इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ है.

जीबी पंत अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान को छह साल छह माह के बाद नियमित निदेशक मिला था. पदभार संभालने के कुछ दिन बाद ही उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. संस्थान में 3 फरवरी 2018 से नियमित निदेशक नहीं था. तत्कालीन नियमित निदेशक प्रो. सत्य प्रकाश पांडे ने 23 जनवरी 2018 को अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था. उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं होने पर उन्होंने 3 फरवरी 2018 को संस्थान छोड़ दिया. जिसके बाद लगातार संस्थान में प्रभारी निदेशकों ने दायित्व संभाला.

बीते 4 अक्तूबर को संस्थान को प्रो. आकाश सक्सेना के रुप में नया नियमित निदेशक मिला. उन्होंने बीते 9 अक्तूबर को संस्थान पहुंच पदभार संभाला था. अब उन्होंने भी अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है. फिलहाल प्रभारी कुलसचिव एमके अग्रवाल निदेशक का प्रभार संभाल रहे हैं.

अभी तक ये रहे प्रभारी निदेशक: पौड़ी डीएम सहित पांच लोगों ने संस्थान के निदेशक का प्रभार संभाला. इनमें डा. आशीष नेगी 4 से 25 फरवरी 2018, प्रो. एमपीएस चौहान 26 फरवरी 2018 से 21 जनवरी 2021, डीएम पौड़ी 22 जनवरी 2021 से 25 सितंबर 2021, प्रो. वाई सिंह ने 27 सितंबर 2021 से 27 मई 2023 तक निदेशक का प्रभार संभाला. निर्वतमान प्रभारी निदेशक प्रो. वीएन काला ने 28 मई 2023 से 8 अक्तूबर 2024 तक प्रभारी निदेशक के रुप में संस्थान का कामकाज देखा.

जीबी पंत अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान घुड़दौड़ी के नवनियुक्त निदेशक ने स्वास्थ्य कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. अभी उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया है. संस्थान में प्रशासनिक रुप से सुधार की बहुत आवश्यकता है. जिसमें जल्द ही बदलाव किए जाएंगे.
डा. रंजीत कुमार सिन्हा, तकनीकी शिक्षा सचिव उत्तराखंड

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post श्री बदरीनाथ तथा श्री केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचे प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी, video
Next post स्मार्ट प्रीपेड मीटर…16 लाख बिजली उपभोक्ताओं को सिक्योरिटी राशि लौटाएगा यूपीसीएल