Advertisement Section

स्वरोजगार एवं किसानों के आय में बढ़ोतरी के मुद्दों पर की चर्चा

Read Time:4 Minute, 24 Second

देहरादून। उत्तराखंड जन विकास सहकारी समिति, उत्तराखंड बचाओ आंदोलन टीम, फेडरेशन ऑफ उत्तराखंड एंटरप्रेन्योर्स एवं हिमालयन एग्रो की ओर से देहरादून के एक होटल में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता उत्तराखंड बचाओ आंदोलन टीम के जनक जगदीश भट्ट ने की। इस बैठक में उत्तराखंड के ज्वलंत मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की गई वहीं वर्तमान में जो समस्या हमारे प्रदेश के लोगों को झेलनी पड़ रही है उस पर भी गहन चिंतन मंथन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से स्वरोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यवसायिक खेती, महिलाओं में कौशल विकास,  युवाओं को स्वरोजगार में मार्गदर्शन एवं जागरूक करना,  उत्तराखंड के उत्पादों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना, उत्तराखंड के काश्तकारों एवं किसानों के आय में बढ़ोतरी करना जैसे मुद्दों पर उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से आए हुए लोगों ने गंभीरता से चर्चा की एवं समाधान के लिए कई विकल्प को  मौजूद लोगों के सामने रखा।
इस बैठक में  मौजूद सदस्यों ने अपने-अपने जिलों  के वर्तमान  परिस्थितियों के बारे में सभी सदस्यों को  अवगत कराया  और वर्तमान में मौजूद समस्याओं के समाधान के लिए अन्य जिलों से आए हुए लोगों से सुझाव मांगे। कार्यक्रम के अध्यक्ष जगदीश भट्ट ने कार्यक्रम में मौजूद सभी सदस्यों के सुझावों का स्वागत किया एवं  उत्तराखंड के बेहतरी के लिए उन्होंने सभी लोगों से निवेदन किया कि आप सभी अपने-अपने जिलों में किस तरह से सामाजिक संगठन एवं राजनीतिक संगठनों के साथ मिलकर काम करेंगे इस पर एक प्रेजेंटेशन  बनाए। उन्होंने कहा कि  अगर किसी के पास कोई योजना है तो उसे धरातल पर हम किस तरह से क्रियान्वयन करेंगे जिसका लाभ लोगों को मिल सके उसके ऊपर भी विस्तार से अपनी बात रखें।
जगदीश भट्ट ने कहा है कि उत्तराखंड बचाओ आंदोलन टीम ने उत्तराखंड की बेटी किरण नेगी के साथ हुए बर्बरता और उसके बाद उत्तराखंड की बेटी की हत्या के इंसाफ के लिए सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटिशन फाइल किया है। किरण नेगी उत्तराखंड की बेटी थी और उसे इंसाफ मिलना चाहिए। जहां पर जिस अपराधियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए वह अब जेल से रिहा होकर खुलेआम घूम रहा है। उत्तराखंड बचाओ आंदोलन टीम सुप्रीम कोर्ट से पुनः यह मांग करती है कि इस जघन्य अपराध करने वाले दोषियों को फांसी की सजा मिले एवं उत्तराखंड की बेटी किरण नेगी को इंसाफ मिले। इस बैठक में  उत्तराखंड बचाओ आंदोलन टीम के वरिष्ठ सदस्य ओमकार सिंह कोली, हरीश खुल्बे,  देहरादून से वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता डॉ दिव्या नेगी घई,  रुद्रप्रयाग से आशीष उनियाल, चमोली से प्रदीप सिंह नेगी, हरिद्वार से प्रदीप अधिकारी, उत्तरकाशी से आकाश नाथ एवं देहरादून से विकास कुमार मौजूद रहे। उत्तराखंड जन विकास सहकारी समिति ने उत्तराखंड मे स्वरोजगार एवं किसानों के आय में बढ़ोतरी के मुद्दों पर एक बैठक का आयोजन किया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में डिजिटल देव भूमि का सपना हो रहा साकार
Next post राज्य वन्यजीव बोर्ड की 18वीं बैठक में लिया गया निर्णय