Advertisement Section

बीकेटीसी की लखनऊ व फतेहपुर स्थित परिसंपत्तियों के संरक्षण के लिए योगी आदित्यनाथ से की चर्चा

Read Time:2 Minute, 44 Second

 

देहरादून। बदरीनाथ-केदारनाथ समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने शनिवार देर शाम लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर उन्हें बदरीनाथ व केदारनाथ की यात्रा का आमंत्रण दिया। अजेंद्र ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उत्तर प्रदेश में स्थित बीकेटीसी की संपत्तियों के संरक्षण को लेकर भी चर्चा की। बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र ने शनिवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर भेंट की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को केदारनाथ व बदरीनाथ धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में चल रहे पुनर्निर्माण के कार्यों की जानकारी दी।
अजेंद्र ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उत्तर प्रदेश के अमीनाबाद तथा फतेहपुर में स्थित बीकेटीसी की संपत्तियों के सरंक्षण में सहयोग का अनुरोध भी किया। जिस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर लखनऊ तथा फतेहपुर के जिला प्रशासन और राजस्व विभाग के अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई शुरू करते हुए रविवार को ही मौके पर पहुंच कर बीकेटीसी की संपत्तियों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने तत्काल बीकेटीसी से भी परिसंपत्तियों के अभिलेख मांगे हैं। ताकि उचित कार्रवाई अमल में लाई जा सके। उधर, रविवार को अजेंद्र ने भी लखनऊ के अमीनाबाद स्थित बीकेटीसी की परिसंपत्तियों का निरीक्षण किया। उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना भी की। इस दौरान अजेंद्र ने बीकेटीसी की संपत्तियों को संरक्षण के लिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए जाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार भी व्यक्त किया।

  

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post विभागीय अधिकारियों को दिये तेजी से निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश -दीनदयाल योजना के तहत माणा में किसानों को वितरित किया ब्याज मुक्त ऋण
Next post सीएम धामी ने छात्रों, जनप्रतिनिधियों व व्यापारियों से किया संवाद